
textile news- टफ सब्सिडी जल्दी देने की लगाई गुहार
सूरत
सूरत के कपड़ा उद्यमी सोमवार को मुंबई में टैक्सटाइल कमिश्नर से मिले और टफ की सब्सिडी में हो रहे विलंब की शिकायत करते हुए जल्दी देने की मांग की।
कपड़ा उद्यमियों का कहना था कि टैक्सटाइल मंत्रालय की ओर से जल्दी टफ की सब्सिडी रिलीज नहीं की जा रही। ज्वाइन्ट इन्सपेक्शन टीम की ओर से रिपोर्ट सब्मीट किए जाने के बावजूद टैक्निकल कारण बताकर 800 करोड़ रुपए से अधिक की फाइलें रोक ली गई है। उद्यमियों ने यह भी शिकायत की कि टैक्सटाइस मंत्रालय की ओर से 31 दिसंबर तक 400 करोड़ रुपए का फंड देने की भी बात है लेकिन शर्त यह है कि टफ सब्सिडी की अप्लीकेशन आई-टफ पोर्टल के माध्यम से होनी चाहिए। तभी जल्दी कार्रवाई होगी।
्रफैडरेशन ऑफ इन्डियन आर्ट सिल्क वीविंग इन्डस्ट्री की ओर से उपस्थित मयूर गोलवाला ने बताया कि टैक्सटाइल कमिश्नर मलय चक्रवर्ती 25 लाख रुपए तक की सब्सिडी रीजनल ऑफिस से देने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा इन्टरेस्ट सबवेशन सब्सिडी के लिए भी 10 लाख रुपए तक का अधिकार अहमदाबाद को दिया जा चुका है। इस कारण उद्यमियों को मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। मीटिंग में सूरत से मयूर गोलवाला के अलावा वॉर्प नीटर्स एसोसिएशन के मेहूल विठलानी और समीर पटेल उपस्थित रहे।
Published on:
09 Dec 2019 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
