21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TEXTILE NEWS- लसकाणा में बंद की आग पीपोदरा तक पहुंची

कुछ श्रमिकों ने वहां भी कारखाने बंद करवाए

2 min read
Google source verification
TEXTILE NEWS- लसकाणा में बंद की आग पीपोदरा तक पहुंची

TEXTILE NEWS- लसकाणा में बंद की आग पीपोदरा तक पहुंची

सूरत
दिवाली वेकेशन के बाद से अब तक लसकाणा में श्रमिकों की हड़ताल के कारण लूम्स कारखाने शुरू नहीं हो सके हैं। एक ओर वीवर्स कारखाना शुरू करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर हड़ताल की आग पीपोदरा क्षेत्र तक पहुंच गई। सोमवार को वहां भी कुछ श्रमिकों ने कई कारखाने बंद करवा दिए।

उद्धव ठाकरे और NCP नेता शरद पवार की मुलाकात, शाम तक बड़े फैसले के आसार
दिवाली वेकशन के बाद एक सप्ताह से अब तक लसकाणा के डायमंड नगर की विविध सोसायटी में लगभग आठ सौ लूम्स यूनिट में श्रमिकों की हड़ताल के कारण उत्पादन बंद है। श्रमिक प्रति मीटर बीस पैसा मजदूरी बढ़ाने की मांग कर रहे है, लेकिन वीवर्स मजदूरी बढ़ाने के लिए तैयार नहीं है।

पिछले दिनों इस सिलसिले में फोस्टा और लसकाणा के वीवर्स ने पुलिस कमिश्नर को मिलकर जो लोग कारखाने बंद करवा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद भी कारखाने नहीं शुरु हो सके। इस बीच सोमवार को पीपोदरा क्षेत्र में कई श्रमिकों ने वेतन में बढोतरी के कारण कई कारखाने बंद करवा दिए। श्रमिकों की हड़ताल के कारण उत्पादन कम होने से वीवर्स और व्यापारी दोनों ही चिंतित है।

खत्म हो गई विराट कोहली की सबसे बड़ी समस्या!
अमरोली-सायण रोड के अंजनी इंडस्ट्री सोसायटी के वीवर विजय मांगुकिया ने बताया कि दिवाली के बाद से अभी तक कारखाने बंद है। कुछ श्रमिक वेतन में बढोत्तरी की मांग को लेकर कारखानें नहीं शुरू नहीं होने दे रहे।