28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

textile news- रघुकुल मार्केट में काम करने वाले मार्केट स्टाफ ने किया बवाल

व्यापारियों के समझाने के बाद परिस्थिति हुई सामान्य

2 min read
Google source verification
textile news- रघुकुल मार्केट में काम करने वाले मार्केट स्टाफ ने किया बवाल

textile news- रघुकुल मार्केट में काम करने वाले मार्केट स्टाफ ने किया बवाल

सूरत
रघुकुल मार्केट में व्यापारियों और बिल्डर के बीच मैनेजमेन्ट को लेकर चल रहे विवाद में गुरुवार को व्यापारियों की मीटिंग के बाद शुक्रवार को बिल्डर की ओर से काम करने वाले लगभग 150 मार्केट स्टाफ ने बवाल मचाया। हालाकि व्यापारियों के समझाने के बाद दोपहर तक वह समझ गए और परिस्थिति सामान्य हो गई।
सबेरे मार्केट खुलने के पहले ही मार्केट में काम करने वाले लिफ्ट मैन, स्वीपर, वॉचमेन सहित अंदाजन 150 मार्केट स्टाफ एकत्रित हो गए और अपने हक के लिए नारेबाजी करने लगे। उन्हें भय है कि यदि मार्केट का मैन्टेनेस बिल्डर से छूटकर व्यापारियों के हाथ मे जाएगा तो उन्हें तुरंत नौकरी छोडऩी पड़ेगी साथ ही उनका पीएफ का रुपया भी फंस जाएगा। इसके कारण वह अपना विरोध व्यक्त कर रहे थे। लगभग12.30 बजे तक मार्केट का माहौल ऐसा ही बना रहा।
इस दौरान कुछ मार्केट स्टाफं ने मैन गेट बंद करने का भी प्रयास किया, लेकिन वहां पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड बुला लिए जाने से उनका प्रयास असफल रहा। इसके बाद मार्केट अध्यक्ष श्रवण मेंगोतिया व अन्य व्यापारियों ने उन्हें समझाया कि अभी वह एक महीने तक नौकरी कर सकते हैं। यदि कोई नई एजेंसी के साथ काम करना चाहता है तो उसे नौकरी भी दिला दी जाएगी। साथ ही उनके पीएफ के रुपए वापिस दिलाने के लिए एक सहायक भी नियुक्त करने का आश्वासन दिया। लगभग दो-तीन बजे तक मार्केट अध्यक्ष और कमेटी ने श्रमिकों को यह समझाने का प्रयास किया। इसके बाद मार्केट स्टाफ को उनकी बात समझ आ गई और उन्होंने विरोध बंद कर दिया। मार्केट के अध्यक्ष श्रवण मेंगोतिया ने बताया कि बिल्डर की ओर से नियुक्त किए गए 150 मार्केट स्टाफ ने अपने नौकरी की सुरक्षा और पीएफ आदि के लिए विरोध किया था, लेकिन मार्केट कमेटी की ओर से उन्हें समझा दिए जाने के बाद वह मान गए और विरोध बंद कर दिया।