
crime
दमण. दमण पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है।
दमण पुलिस के अनुसार 28 जनवरी 2019 को दिल्ली पुलिस स्टेशन से मिली एफआइआर नंबर 00/2019 के तहत भेजे गए एक मुकदमे के सिलसिले में कोस्टल पुलिस स्टेशन कडैया नानी दमण में धारा 376, 323, 506 आईपीसी एवं सेक्शन 6 तथा पोस्को एक्ट 2012 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके अंतर्गत नाबालिग लडक़ी ने शिकायत दी थी कि उसके संबंधी कंचनदेवी पासवान एवं सुनील पासवान के साथ मिलकर दमण में उसके साथ बलात्कार किया तथा मारपीट की। साथ ही इस बात को किसी को न बताने की धमकी भी दी थी। उसके माता-पिता से बात भी नहीं करने देते थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के तुरंत बाद ही अभियुक्त को पकडऩे की कवायद शुरू कर दी, लेकिन अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहे थे। 26 जुलाई को मिली सूचना के आधार पर डीआईजीपी ऋषिपाल सिंह, दमण एसपी विक्रमजीत सिंह एवं एसडीपीओ रजनीकांत अवधिया के आदेशानुसार पीएसआई धनजी दुबरिया के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। इसके तहत एलपीएसआई भाविनी एवं पुलिस कांस्टेबल सुमित हलपति को जिला-समस्तीपुर, बिहार भेजा गया। जहां पर पुलिस टीम ने लोकल पुलिस की मदद से अभियुक्त सुनील कुमार सुकन पासवान (24) निवासी गांव- करपुरी (सलीमपुर दसराहा), पुलिस स्टेशन, जिला- समस्तीपुर, बिहार को उसके गांव करपुरी बिहार से 28 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से जारी ट्रांजिट रिमांड द्वारा अभियुक्त को दमण लाया गया। इस मामले की आगे की जांच एलपीएसआई भाविनी कर रही हंै।
Published on:
05 Aug 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
