1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधना हरिनगर में गर्भाशय फटने से महिला की मौत

महिला पेट दर्द के साथ पहुंची थी अस्पताल, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

2 min read
Google source verification
surat

उधना हरिनगर में गर्भाशय फटने से महिला की मौत

सूरत.

उधना हरिनगर क्षेत्र में रहने वाली एक गर्भवती महिला की गर्भाशय फटने से मौत हो गई। न्यू सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। दूसरी तरफ पति ने पत्नी के गर्भवती होने की जानकारी से इनकार किया है।

न्यू सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उधना बीआरसी के पीछे हरिनगर-दो विजयनगर दो निवासी नीता लक्ष्मीकांत मिश्रा (32) को शनिवार रात पेट दर्द की तकलीफ हुई। उसने घर पर ही दवाई ले ली। कुछ देर बाद दोबारा दर्द शुरू हुआ तो परिजन उसे न्यू सिविल अस्पताल ले आए। ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। सूचना मिलने पर उधना पुलिस रविवार को न्यू सिविल अस्पताल पहुंची। चिकित्सकों ने बताया कि नीता गर्भवती थी। गर्भाशय फटने से उसकी मौत हुई है। यह चोट मारपीट या गिरने से हो सकती है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।


मंदिर में खेलने गई बालिका लापता
सूरत. इच्छापोर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम घर के निकट के मंदिर में खेलने गई नौ साल की बालिका लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर इच्छापोर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बालिका दोपहर तीन बजे साइकिल लेकर निकट सांई बाबा मंदिर में खेलने गई थी। जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने मंदिर के आस-पास के इलाके में उसकी खोज ली, लेकिन कोई अता-पता नहीं मिला। देर रात परिजनों से सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

परवत पाटिया में युवक से छीनी चेन

सूरत. परवत पाटिया क्षेत्र में शुक्रवार रात दो कपड़ा व्यापारियों पर चाकू से हमला करने वाले चेन स्नेचर्स ने इससे पहले अमेजिया वाटर पार्क के पास एक बाइक सवार युवक के गले से 1.50 लाख रुपए की सोने की चेन छीनी थी। पुलिस ने उस युवक की शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक सरथाणा जकातनाका के पास वर्णीराज अपार्टमेंट निवासी मनोज सिंगाला शुक्रवार रात करीब दस बजे परवत पाटिया से मोटर साइकिल पर बीआरटीएस रूट से घर लौट रहा था। अमेजिया वाटर पार्क के पास काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार चेन स्नेचर्स उसके गले से 1.50 लाख रुपए की सोने की चेन खींच कर फरार हो गए।