18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरदार के वंशज होंगे वीवीआइपी मेहमान

सरदार पटेल के पोते गौतम पटेल को उद्घाटन समारोह में बुलाने के हो रहे प्रयासस्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन समारोह 31 को

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Oct 26, 2018

patrika

सरदार के वंशज होंगे वीवीआइपी मेहमान


नर्मदा. केवडिय़ा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए नर्मदा जिला प्रशासन की ओर से सरदार पटेल के वंशजों को आधिकारिक रूप से निमंत्रण पत्र भेजा गया है। सरदार पटेल के एकमात्र पोते गौतम पटेल को कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रण देने के लिए संपर्क किया जा रहा है। सरदार पटेल के कुल छत्तीस वंशजों तथा निवास स्थान करमसद के नौ ट्रस्टियों को मिलाकर कुल ४५ लोगों को खास अतिथि बनाया जाएगा।
सरदार पटेल के परिवार के सदस्यों को वीवीआइपी मेहमान की श्रेणी में रखा गया है। इसके लिए विशेष लाइजन अधिकारी को जवाबदारी दी गई है। स्व. सरदार पटेल के परिवार के लोगों के लिए पहली पंक्ति में गोल्डन श्रेणी आवंटित की गई है। इन सभी वीवीआइपी को लाने तथा वापस पहुंचाने के लिए आणंद के कलक्टर को जवाबदारी दी गई है।
उधर, सरदार पटेल के अमरीका में रह रहे पोते गौतम पटेल को कार्यक्रम में बुलाने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। गौतम पटेल और उनकी पत्नी नंदिनी कुछ दिन वड़ोदरा तथा कुछ दिन अमरीका में रहते हैं। गौतम पटेल के पुत्र केदार पटेल भी अमरीका में ही रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनकी पत्नी जावेरबा की दो संतानें थी। एक पुत्र दाहया भाई एवं एक पुत्री मणीबेन थी। सरदार पटेल की पुत्री मणीबेन ने आजीवन शादी नहीं की थी। उनका देहांत वर्ष 1993 में हो गया था। सरदार पटेल के बेटे दाहया भाई के दो पुत्रों में से एक विपिन पटेल की मृत्यु वर्ष 2004 में हो गई थी तथा ७८ वर्षीय गौतम पटेल जीवित हैं।

सरदार के पिता और पत्नी की तस्वीरें नहीं देख पाएंगे दर्शक
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन ३१ अक्टूबर को केवडिय़ा में होने जा रहा है। यहां पर सरदार वल्लभ भाई पटेल से जुड़ी यादों को संग्रहित करने के लिए संग्रहालय भी प्रस्तावित है। इसे भी प्रतिमा के साथ ही लोकार्पित किया जाएगा। इसमें रखने के लिए लौहपुरुष से संबंधित प्रमुख फोटोग्राफ्स रखे जाने हैं। बताया जा रहा है कि तमाम प्रयासों के बावजूद लौहपुरुष के पिता झावेर भाई और पत्नी जावेरबा के फोटो अब तक उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। इसके लिए नेहरू मेमोरियल दिल्ली, नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया, शाहीबाग मेमोरियल अहमदाबाद, आनंद के करमसद मेमोरियल और बारडोली आश्रम में सम्पर्क किया गया, लेकिन कहीं से भी वल्लभभाई पटेल के पिता और पत्नी की तस्वीर नहीं मिली। पुणे, वर्धा और मुम्बई गई टीम ने सरदार पटेल से संबंधित ४० हजार दस्तावेज खंगाले गए। लेकिन असफलता ही हाथ लगी। बताया जा रहा है कि शोधकर्ता पिछले दस सालों से इनकी तस्वीरें खोज रहे हैं, लेकिन अभी तक सफल नहीं हुए हैं।
गौरतलब है कि सरदार पटेल की शादी 16 वर्ष की उम्र में जावेरबा के साथ १८९१ में हुई थी। 1904 में उनकी बेटी मणीबेन का जन्म हुआ। 1905 में उनके बेटे दया का जन्म हुआ।