सूरत.डिंडोली उमियानगर के घर से चार्जिंग के लिए खिड़की में रखा मोबाइल चुराने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस उप निरीक्षक हरपालसिंह मसाणी ने बताया कि नवागांव शिवहीरानगर निवासी आकाश गुप्ता उर्फ दीपू (22) ने उमियानगर-1 निवासी सुनील राजाराम पाटिल के घर चोरी की थी। गत 14 जुलाई की रात को सुनील ने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए घर की खुली खिड़की के पास छोड़ दिया था। रात में बाहर से गुजर रहे आकाश ने मोबाइल फोन देखा उसने खिड़की की जाली से हाथ डाल कर मोबाइल फोन चुरा लिया और फरार हो गया। इस संबंध में सुनील से शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। संदेह के दायरे में आए आकाश के बारे में मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से मोबाइल भी बराद हो गया।