29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात में निखरा सापुतारा का प्राकृतिक सौंदर्य

पूरा इलाका हरियाली से आच्छादित The whole area is covered with greenery

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Aug 25, 2020

बरसात में निखरा सापुतारा का प्राकृतिक सौंदर्य

सापुतारा में सूरत समेत दूर दूर से सैलानी आ रहे

खेरगाम. बरसात में सापुतारा का प्राकृतिक सौन्दर्य और निखर गया है। इन दिनों पूरा विस्तार हरियाली आच्छादित हो गया है। दक्षिण गुजरात का हिल स्टेशन कहे जाने वाले सापुतारा में अप्रेल व मई में लॉकडाउन के कारण सैलानी नहीं पहुंच पाए थे। लेकिन बरसात में चारों तरफ बिखरी प्राकृतिक छटा सैलानियों को आकर्षित कर रही है। कल-कल बहते झरने और एकदम पास दिखते बादल इसकी सुन्दता में चार चांद लगा रहे हैं। जिसके कारण मार्च से सुनसान पड़े सापुतारा हिल स्टेशन की रौनक लौटने लगी है। गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर बसे सापुतारा में सूरत समेत दूर दूर से सैलानी आ रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों के बंद पड़े रोजगार भी शुरू होने लगे हैं।

https://www.patrika.com/surat-news/tourists-visiting-tourists-site-of-saputara-3038376/

पर्यटन स्थल बंद, आ रहे सैलानी
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा गिराधोध, सापुतारा का तालाब प्वाइंट, सनराइज प्वाइंट समेत कई प्रमुख स्थल पर्यटकों के लिए बंद किए गए हैं। इसके बावजूद सूरत, बड़ौदा समेत कई शहरों से सैलानी यहां का अद्भुत नजारा देखने पहुंच रहे हैं।

यहां के लोगों का रोजगार पर्यटन से जुड़ा
सापुतारा और डांग में कई सुन्दर स्थान हमेशा से पर्यटकों के लिए पसंदीदा रहे हैं। बरसात में इनका सौंदर्य खिल जाता है। बड़ी संख्या में यहां के लोगों का रोजगार पर्यटन से जुड़ा है। पिछले कई दिनों से यहां बरसात हो रही है। इससे सड़क किनारे पहाडिय़ों से बहता पानी और पक्षियों का कलरव पर्यटकों का मन मोह रहा है। बरसात के कारण बने झरना और जलप्रपात को नजदीक से देखने और कैमरे में कैद करने का उत्सुकता में पर्यटक यहां आने लगे हैं। जिसके कारण होटल समेत अन्य छोटे बड़े उद्योगों की रौनक भी लौट रही है।

Story Loader