
कड़ोदरा में तीन माह में ही रास्ता टूटा
बारडोली. सूरत जिला की कड़ोदरा नगरपालिका की श्रीनिवास ग्रीनसिटी में तीन माह पूर्व बनाई गई सीसी रोड टूट जाने से आम आदमी पार्टी ने नगरपालिका प्रशासन को शिकायत दी। स्थानीय लोगों ने भी रास्ते के काम में हल्की गुणवत्ता का मटीरियल इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। मानसून की शुरुआत में ही रास्ता जर्जर हो जाने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
कड़ोदरा नगरपालिका के अलग-अलग क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं। नगर के श्रीनिवास ग्रीनसिटी में बीती 23 मार्च को सीसी रोड बनाई गई थी। यह रास्ता तीन माह के भीतर ही टूट गया। अभी बारिश ने जोर भी नहीं पकड़ा है और हल्की बारिश में ही सीसी रोड के सरिए बाहर निकल आए हैं।
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सामने आए और पालिका के चीफ ऑफिसर को शिकायत देकर उखड़ी सडक़ दुरुस्त कराने की मांग की। लोगों ने सडक़ की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों में सडक़ निर्माण में खराब गुणवत्ता को लेकर नाराजगी है।
Published on:
26 Jun 2021 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
