23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बान्द्रा-हिसार एक्सप्रेस पर फेंका पत्थर, गार्ड की आंख पर लगा

भेस्तान और सचिन स्टेशन के बीच हुई घटना

2 min read
Google source verification
surat photo

बान्द्रा-हिसार एक्सप्रेस पर फेंका पत्थर, गार्ड की आंख पर लगा

सूरत.

बान्द्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस पर सचिन और भेस्तान स्टेशन के बीच किसी व्यक्ति ने पत्थर फेंका, जिससे गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। सूरत स्टेशन पर लहूलुहान गार्ड को ट्रेन से उतार कर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी आंख के पास चोट आने की जानकारी दी है।


बान्द्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 12.55 बजे रवाना होकर 1.24 बजे बोरीवली, 3.17 बजे वापी और शाम 4.45 बजे सूरत पहुंचती है। सोमवार को ट्रेन वापी से रवाना होने के बाद सूरत आ रही थी। सचिन और भेस्तान स्टेशन के बीच एक व्यक्ति ने ट्रेन पर पत्थर मार दिया। पत्थर गार्ड उमेद सिंह यादव की आंख के पास लगा और रक्त बहने लगा। रेलवे कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई।

सूरत स्टेशन पर 108 एम्बुलेंस को बुलाकर उसे अस्पताल भेजा गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर रेल विभाग में हडक़म्प मच गया। रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त राकेश पांडेय, उधना रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजवीर सिंह, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निरीक्षक नाथूराम जाट और अपराध शाखा की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची।

सूरत स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी गार्ड के बारे में जानकारी लेने अस्पताल रवाना हो गए। इस घटना से ट्रेन के समय पर कोई असर नहीं पड़ा। उल्लेखनीय है कि 27 मार्च को पोरबंदर-मुम्बई सेंट्रल सौराष्ट्र एक्सप्रेस पर और उसके पहले 24 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन महाराष्ट्र सम्पर्क क्रांति पर वलसाड से डुंगरी के बीच पत्थर फेंकने की घटनाएं हुई थीं।


दस दिन में पांच जने घायल

12907 बान्द्रा-हजरत निजामुद्दीन महाराष्ट्र सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस पर 24 मार्च को वलसाड-डुंगरी के बीच पत्थर फेंकने की घटना में कोच संख्या एस-8 की सीट नम्बर 11, 12 के यात्री समेत तीन जने घायल हुए थे। इसके बाद 19016 पोरबंदर-मुम्बई सेंट्रल सौराष्ट्र एक्सप्रेस पर 27 मार्च को भेस्तान के पास अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंका जिससे एक महिला यात्री घायल हुई थी। उसे नवसारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को बान्द्रा-हिसार एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने की घटना की रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस जांच कर रही है।