
बुराई के प्रतीक रावण को फूकेंगे
सूरत. बुराई के प्रतीक रावण का पुतला विजयादशमी पर्व के मौके पर मंगलवार शाम को वेसू क्षेत्र में फूंका जाएगा। रावण दहन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, लिंबायत क्षेत्र में लिंबायत उत्सव समिति की ओर से भी दशहरा पर्व मनाया जाएगा।
श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट की ओर से वेसू के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला महोत्सव के दौरान मंगलवार को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर रावण दहन का आयोजन वेसू में ही वीआईपी रोड पर श्रीश्याम पैलेस के पास पार्टी प्लॉट में किया जाएगा। 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले के धड़, पैर, चेहरा आदि हिस्से रावण दहन स्थल पर पहुंचाए गए है। मंगलवार शाम प्लॉट में रावण के पुतले के आसपास ही विजयादशमी पर्व रंगारंग तरीके से मनाने के लिए आतिशबाजी की भी व्यवस्था आयोजकों की ओर से की गई है। सूर्यास्त वेला में रावण दहन के बाद आयोजन स्थल पर आकर्षक आतिशबाजी का लम्बा दौर चलेगा। विजयादशमी पर रावण दहन देखने के लिए शहरभर से हजारों लोग जमा होंगे। वहीं, लिंबायत उत्सव समिति की ओर से दशहरा पर्व लिंबायत के नीलगिरी मैदान में मनाया जाएगा। इसके अलावा भटार क्षेत्र में भी रावण दहन का आयोजन किया जाएगा।
रावण की सेना का अंत
वहीं, रामलीला मैदान में सोमवार रात आयोजित रामलीला के दौरान वृंदावन की रासमंडली के कलाकारों ने रासाचार्य त्रिलोकचंद शर्मा के सानिध्य में युद्ध की लीला का मंचन किया। युद्ध की लीला के मंचन के दौरान लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध व लक्ष्मण को शक्तिबाण लगना, हनुमान का संजीवनी बूटी लाना, मेघनाथ वध, अहिरावण वध आदि के आयोजन किए गए।
Published on:
07 Oct 2019 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
