
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा तक पहुंचने की राह हो गई आसान, रेल कनेक्टिविटी प्रदान कर रचा गया इतिहास
सूरत.
भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को निर्बाध रेल कनेक्टिविटी के साथ भारत के रेल मानचित्र पर लाकर रविवार 17 जनवरी को इतिहास रच दिया गया। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डभोई–चांदोड गेज परिवर्तित ब्रॉड गेज रेल लाइन (18 कि.मी.), चांदोद से केवड़िया (32 कि.मी.) नई ब्रॉडगेज रेल लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवड़िया खंड (80 किलोमीटर), डभोई जंक्शन, चांदोद एवं केवड़िया के नए स्टेशन भवनों का उद्घाटन और विभिन्न स्थानों से केवड़िया के लिए 8 नई ट्रेनों को झंडी दिखाकर उनका शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही पवित्र नर्मदा नदी के तट पर स्थित विभिन्न पवित्र स्थलों और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आस पास के महत्वपूर्ण स्थानों की यात्रा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले तीर्थयात्रियों, यात्रियों और पर्यटकों के लिए निर्बाध रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध हो गई है।
देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से केवडिय़ा के लिए रवाना हुई ट्रेनें सोमवार को पहुंच गई। अब ट्रेनों की नियमित सेवाएं शुरू हो गई है। वहीं, कुछ ट्रेनों की नियमित सेवा एक- दो दिन में शुरू की जाएगी। नई ट्रेनों की बुकिंग 17 जनवरी से शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री ने 17 जनवरी को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एवं प्रतापनगर से केवडय़िा के लिए 10 नई ट्रेनों की शुरुआत की है।
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को अब रेलवे से कनेक्टिविटी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 17 जनवरी को केवडिया के लिए विभिन्न स्थानों से नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। केवडिय़ा के लिए चेन्नई, वाराणसी, रीवा, दादर और दिल्ली के बीच स्थापित नई कनेक्टिविटी के साथ ही केवडय़िा और प्रतापनगर के बीच मेमू सेवाएं शुरू हो गई है। 09103 केवडय़िा-वाराणसी महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को केवडिय़ा से शाम 6.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
09104 वाराणसी-केवडिया महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाराणसी से 21 जनवरी से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.19 बजे केवडिय़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और प्रयागराज छेवकी स्टेशनों पर ठहरेगी।
02927 दादर-केवडिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 जनवरी से दादर से रोजाना रात 11.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.25 बजे केवडिय़ा पहुंचेगी। 02928 केवडिय़ा-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 जनवरी से केवडिय़ा से रोजाना रात 9.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे दादर पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरिवली, वलसाड, सूरत, भरूच और वडोदरा पर ठहरेगी।
09247 अहमदाबाद-केवडिया जन शताब्दी एक्सप्रेस 18 जनवरी से अहमदाबाद से प्रतिदिन सुबह 7.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10.40 बजे केवडिया पहुंचेगी। 09248 केवडिया-अहमदाबाद जन शताब्दी 18 जनवरी से प्रतिदिन केवडिय़ा से 11.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में विस्टाडोम, एसी चेयर कार एक्जीक्यूटिव क्लास, एसी चेयर कार और नॉन एसी चेयर कार कोच शामिल हैं।
09249 अहमदाबाद-केवडिया जन शताब्दी प्रतिदिन 18 जनवरी से अहमदाबाद से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 6.20 बजे केवडिया पहुंचेगी।
09250 केवडिया-अहमदाबाद जन शताब्दी 18 जनवरी से प्रतिदिन केवडिय़ा से रात 8.20 बजे रवाना होगी और रात 11.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
09145 केवडिया-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 जनवरी से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 3.20 बजे केवडिय़ा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। 09146 निजामुद्दीन-केवडिय़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 जनवरी से निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 1.25 बजे रवाना होगी और केवडिय़ा तडक़े 3.20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।
09105 केवडिया-रीवा महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को केवडिय़ा से शाम 6.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.15 बजे रीवा पहुंचेगी। 09106 रीवा-केवडिया महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को रीवा से रात 8.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.40 बजे केवडिय़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा,भरूच, सूरत, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकेगी।
09120 केवडिय़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 जनवरी से प्रत्येक बुधवार सुबह 9.15 बजे केवडिय़ा से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.00 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। 09119 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केवडिय़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 जनवरी से चेन्नई सेंट्रल से प्रत्येक रविवार को रात 10.30 बजे रवाना होगी और मंगलवार को तडक़े 3.00 बजे केवडिय़ा पहुंचेगी।
वडोदरा से केवडिय़ा के बीच तीन मेमू ट्रेन
09107 प्रतापनगर-केवडिया मेल एक्सप्रेस मेमू 18 जनवरी से प्रतापनागर से सुबह 7.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 8.35 बजे केवडिय़ा पहुंचेगी। 09108 केवडिया-प्रतापनगर मेल एक्सप्रेस 18 जनवरी से प्रतिदिन केवडिय़ा से सुबह 9.40 बजे रवाना होगी और उसी दिन 11.00 बजे प्रतापनगर पहुंचेगी। 09109 प्रतापनगर-केवडिय़ा मेल एक्सप्रेस 18 जनवरी से प्रतापनगर से रोजाना दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1.45 बजे केवडिय़ा पहुंचेगी। 09110 केवडिया-प्रतापनगर मेल एक्सप्रेस 18 जनवरी से प्रतिदिन केवडिय़ा से दोपहर 2.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 3.25 बजे प्रतापनगर पहुंचेगी। 09113 प्रतापनगर-केवडिया मेल एक्सप्रेस 18 जनवरी से प्रतिदिन दोपहर 3.35 बजे प्रतापनगर से रवाना होगी और उसी दिन शाम 5.00 बजे केवडिया पहुंचेगी। 09114 केवडिया-प्रतापनगर मेल एक्सप्रेस 18 जनवरी से प्रतिदिन केवडिय़ा से रात 9.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11.20 बजे प्रतापनगर पहुंचेगी।
Updated on:
19 Jan 2021 10:52 pm
Published on:
19 Jan 2021 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
