
Surat / मनपा में ऑपरेटर आपूर्ति करने में भ्रष्टाचार का आरोप, 80 करोड़ का कार्य बिना टेंडर प्रोसेस किए ही सौंपा !
सूरत. मनपा में मेन पावर ( कम्प्यूटर ऑपरेटरों) की आपूर्ति करने के काम में विपक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरोप है कि स्थाई समिति ने बैगर टेंडर प्रक्रिया के ही 80 करोड़ का काम कंपनी को सौंप दिया है। जबकि कम भाव ऑफर करने वाली अन्य एजेंसियां राह देखते ही रह गई। मनपा में नेता विपक्ष पायल साकरिया ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं और इस प्रस्ताव को रद्द कर टेंडर प्रक्रिया के तहत काम सौंपने की मांग की है।
मनपा की ओर से कम्प्यूटर ऑपरेटरों की आपूर्ति करने वाली आकार और सुकानी नाम की कंपनियों को वर्ष 2020 में और उसके बाद दो सालों के लिए 10 फीसदी बढ़ोतरी के साथ काम सौंपा गया था। यह तीन साल पूरे होने के बाद टेंडर मंगवाने के बजाए फिर से इन्हीं कंपनियों को काम सौंपा गया है, जिसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। विपक्ष का आरोप है कि सत्तापक्ष ने आगामी तीन सालों के लिए प्रति ऑपरेटर 19,300 रुपए चुकाने के निर्णय के साथ इन कंपनियों को काम सौंपा है। जबकि अन्य कंपनियों की ओर से मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर प्रति ऑपरेटर सिर्फ 16,000 रुपए की ऑफर दी थी। इसके बावजूद इन कंपनियों के पत्र को ध्यान में नहीं लिया गया और बगैर टेंडर प्रक्रिया के ही पहले की कंपनियों को काम सौंप दिया। पायल साकरिया ने सत्तापक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनियों को फायदा पहुंचाने के साथ ही अपने आर्थिक लाभ के लिए इस तरह का निर्णय किया गया है। इससे मनपा को 20 करोड़ का नुकसान होगा। साकरिया ने इस निर्णय को रद्द करने और टेंडर प्रक्रिया के तहत काम सौंपने की मांग की है।
Published on:
12 Oct 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
