
पाल ग्राम विकास सहकारी मंडली में चोरी
सूरत. पाल गांव स्थित पाल ग्राम विकास सहकारी मंडली के कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है हालांकि अडाजण पुलिस इस संबंध में कोई मामला दर्ज किए जाने से साफ इनकार कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक पाल गांव स्थित पाल ग्राम विकास सहकारी मंडली के कार्यालय में कथिततौर पर रविवार सुबह चोरी का मामला सामने आया। सुबह कार्यालय के शटर का एक हिस्से का ताला टूटा हुआ और शटर उठा हुआ पाया गया।
सीसी टीवी की फुटेज की जांच में तडक़े करीब साढ़े तीन बजे दो जनें संदिग्ध हालात में चोरी करते हुए नजर आए। इस बारे में सूचना मिलने पर अडाजण पुलिस भी मौके पर पहुंची और पड़ताल की।
लेकिन बाद में जब पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने बताया कि कार्यालय से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। न ही मंडली के कर्ताधर्ताओं द्वारा इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने कहा कोई मामला दर्ज नहीं
Published on:
03 Feb 2019 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
