
CHORI : रिंग रोड स्थित सोमोलाई हनुमान मंदिर में चोरी
सूरत. शहर के व्यस्ततम मार्ग रिंगरोड पर किन्नरी सिनेमा के सामने स्थित सोमोलाई हनुमान मंदिर में चोरी हो गई। शनिवार अलग सुबह मंदिर में घुसा चोर चांदी का मुकुट व दानपेटी समेत कुल 66 हजार रुपए का सामान चुरा कर फरार हो गया। 22 मिनट में हुई चोरी की घटना मंदिर में लगे सात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने मौके पर छानबीन कर चोरों का सुराग लगाने के प्रयास शुरू कर दिए है।
पुलिस के मुताबिक सुबह पौने पांच बजे अज्ञात युवक मंदिर परिसर में घुसा। उसने गर्भगृह के दरवाजे पर सांकल पर लगा ताला तोड़ा। गर्भगृह से 250 ग्राम चांदी का मुकुट वस्टील की दानपेटी चुराई।
बाहर रखी दो अन्य दानपेटियों को बल प्रयोग कर तोड़ा और नकदी और फरार हो गया। सुबह करीब पौने सात बजे मंदिर के पुजारी खटोदरा कॉलोनी निवासी रूपचंद शर्मा मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने तुंरत ट्रस्ट के पदाधिकारियों की घटना की सूचना दी।
उसके बाद सलाबतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी बीआर रबारी ने बताया कि अभी कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवक को ट्रैक करने की कोशिश जारी है।
रात्रि गश्त पर सवाल, श्रद्धालुओं में रोष
करीब तीन दशक पुराना सोमोलाई हनुमान मंदिर शहर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। इस घटना श्रद्धालुओं में रोष है। वे पुलिस रात्रि गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं। चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के चलते अंदरुनी मार्गो पर तो पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर अक्सर सवाल उठते ही रहते हंै। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गो में से एक रिंग रोड पर हुई इस घटना ने मुख्य मार्गो की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए है।
चोरों के हौसले बुलंद
लोगों का कहना है कि मंदिर के ठीक सामने ट्रैफिक पुलिस की चौकी है तथा दूसरी तरफ करीब सौ मीटर के फासले पर मानदरवाजा पुलिस चौकी है। यदि पुलिस की नियमित गश्त हो तो शायद ही कोई चोर यहां हाथ साफ करने की हिम्मत जुटाए, लेकिन इस घटना को देख कर लगता हैं कि चोरों के हौसले बुलंद है।
------------------------
Published on:
10 Dec 2022 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
