
Robbery in Jabalpur
सूरत. करीब दस दिन पूर्व बमरोली रोड स्थित रामेश्वर ग्रीन अपार्टमेंट में डकैतों के अंदाज में हुई चोरी समेत आधा दर्जन वारदातों का भेद उजागर कर पांडेसरा पुलिस ने अंतराज्यीय गिरोह के पांच जनों को गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से 2.95 लाख रुपए का सामान भी जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी रमेश मेहड़ा (25), हीरा सिंह मेहड़ा (23), राजू सिंघाड़ (18) मांगीया अजनार (40) व मुकाम मेहड़ा (25) को गिरफ्तार किया गया हैं। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के धार जिले के घोड़दलिया गांव के मूल निवासी हैं।
उन्होंने पांडेसरा स्थित रामेश्वर ग्रीन अपार्टमेंट के अलावा अमीझरा अपार्टमेंट, केसरीनंद फ्लैट्स, भेस्तान के शिवम रो हाउस तथा सोमेश्वर सोसासटी में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके अलावा डिंडोली व जिले के कड़ोदरा थानाक्षेत्र में भी चोरी करना कबूल किया हैं।
यह गिरोह पिछले कुछ समय से शहर में सक्रिय था। एक के बाद एक लोगों में दहशत फैलाने वाली वारदातों को अंजाम दे रहे थे। विभिन्न स्थानों पर मिले सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों की मदद से पुलिस टीम उनकी तलाश में थी।
इस बीच मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस ने पांडेसरा क्षेत्र के ही सिद्धार्थनगर चौराहे से उन्हेंं गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चोरी का सामान लेकर मध्यप्रदेश अपने गांव भागने की फिराक में थे।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस की माने तो सभी आरोपियों सूरत आने के बाद न्यू भारत व गुप्ता डाईंग मिल के निकट डेरा डाल रखा था। वहां से निकल कर वे रिहायशी सोसायटियों की रेकी करते थे। जिन सोसायटियों में मकान बंद हो और सोसायटियों के पास छिपने व भागने के लिए खुली जगह या मैदान मौजूद हो।
सोसायटी तय करने के बाद वे शाम को ही उसके बगल की खुली जगह में जाकर छिप जाते थे। मध्यरात्रि बाद अपने हथियारों के साथ सोसायटी की दीवार फांद कर अंदर घुस जाते थे। यदि कोई सुरक्षाकर्मी नजर आता था तो उसे हथियारों के जोर पर डरा धमका कर बंधक बना लेते थे।
उसके बाद घरों के ताले तोड़ कर कीमती सामान चुराते थे और भाग कर करीब की खुली जगह में ही छिप जाते थे। सुबह सडक़ पर लोगों की आवाजाही शुरू होने पर आम लोगों की तरह चोरी के सामान के साथ अपने ठिकानों पर पहुंच जाते थे।
वायरल वीडियो से फैली थी दहशत
गौरतलब है कि रामेश्वर ग्रीन में हुई वारदात वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आरोपियों ने सोसायटी की सुरक्षा दीवार पर लगी तारबंदी काट कर अंदर प्रवेश किया था और सुरक्षाकर्मी को डरा धमका कर बंधक बना दिया था। उसके बाद तीन चार घरों के ताले तोड़ कर सामान चुराया था।
मध्यरात्रि बाद जब वे घटना को अंजाम दे रहे थे तभी अहमबाद से लौटा परिवार सोसायटी में पहुंचा था। आरोपियों ने हथियारों के जोर पर महिला का पर्स व जेवर छीन लिए थे और फरार हो गए थे। शुरू में स्थानीय पुलिस ने चोरी की घटना दर्ज की थी लेकिन बाद में डकैती की धाराएं शामिल की। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।
हथियार लेकर घूम रहे इस गिरोह के चलते इलाके की कई सोसायटियों के लोगों में दहशत थी। डीसपी जोन-4 सागर बाघमार के निर्देश पर पुलिस टीमें जल्द से जल्द इस गिरोह को पकडऩे की कोशिशें शुरू कर दी थी और आखिरकार सफलता मिली।
मास्टर माइंड समेत तीन अन्य फरार
इस गिरोह में कुल नौ जनें शामिल हैं। जिनमें से मास्टर माइंड भारत समेत तीन अन्य फरार हैं। उन्हें पकडऩे के प्रयास चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शामिल रमेश हिस्ट्रीशीटर है। वह छत्तीस गढ़ में भी चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है।
यह हुआ बरामद
आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक एयर गन, 3 हाशिए, एक चौपर, एक हथौड़ा, 525 ग्राम चांदी के जेवर, 47.19 ग्राम सोने के जेवर व 30 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं।
---------------
Published on:
08 Jan 2023 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
