
रक्तदान के प्रति बना है इनका जज्बा
सूरत. लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंद मरीजों के लिए रक्त की कमी अस्पताल व ब्लड बैंकों में महसूस की जा रही है और इस कमी को सोश्यल डिस्टेंस के साथ दूर करने में तेरापंथ युवक परिषद, उधना पूरी सक्रियता के साथ जुटा है।
परिषद के अध्यक्ष संजय बोथरा ने बताया कि बुधवार को सूरत रक्तदान केंद्र ब्लड बैंक के सहयोग से जोगणिया माता मंदिर के पास रक्तदान शिविर का तीसरा आयोजन तेरापंथ युवक परिषद, उधना की ओर से किया गया। इस शिविर में सोश्यल डिस्टेंस के साथ परिषद के उत्साही युवकों ने बारी-बारी से रक्तदान किया और 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इससे पूर्व भी दो शिविर के आयोजन परिषद की ओर से किए जा चुके हैं और अभी तक 24, 19 व 25 कुल 68 यूनिट रक्त संग्रहित कर सूरत रक्तदान केंद्र ब्लड बैंक को सौंपा जा चुका है। रक्तदान के लिए परिषद सदस्यों से ऑनलाइन फॉर्म भरवाती है और बाद में सूरत रक्तदान केंद्र ब्लड बैंक से 25-25 सदस्यों की स्वीकृति लेकर शिविर आयोजन करती है। इन आयोजनों में परिषद के उपाध्यक्ष सुनील चंडालिया, शैलेश बफना, मंत्री ललित चंडालिया, कोषाध्यक्ष मनीष दक, संगठनमंत्री वैभव ढीलीवाल, अभातेयुप किशोर मंडल राष्ट्रीय प्रभारी अर्पित नाहर, तेयुप पूर्व अध्यक्ष नितिन बाफना, सभा सहमंत्री अरुण चंडालिया, राजेश बाफना, हेमंत डांगी, मनीष कावडिय़ा, योगेश दुग्गड आदि सहयोगी रहे।
Published on:
29 Apr 2020 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
