6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

प्रकृति में छिपे है आपके स्वास्थ्य के कई राज

अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा के आयोजन में माइंड थेरेपिस्ट ने दी कई जानकारियां

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

प्रकृति में छिपे है आपके स्वास्थ्य के कई राज

सूरत. सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के श्यामकुंज हॉल में मंगलवार दोपहर अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा की ओर से ग्रो ए प्लांट वाटर युवर मांइड नामक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वक्ता के रूप में मौजूद रही मुंबई की माइंड थेरेपिस्ट शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि व्यक्ति के जीवन में पौधों का सीधा संबंध होता है और इसका असर भौतिक शरीर, प्रकृति, स्वभाव, वास्तु, परिवेश, ग्रहों आदि पर पड़ता है। जो महिला मिट्टी के स्पर्श में रहकर पौधे लगाती है उसे गर्भाशय संबंधी समस्या नहीं होती। पूर्णिमा व अमावस्या को अपनी राशि के अनुरूप पौधे लगाने से मानसिक शक्ति में वृद्धि होती है। सेमिनार में वक्ता शिल्पा ने महिलाओं के स्वस्थ रहने में प्रकृति की शक्ति के भी कई राज बताए। इस मौके पर शाखा की अध्यक्ष रेणु गुप्ता, उपाध्यक्ष अरुणा सर्राफ, सचिव सुनीता कानोडिय़ा, मीडिया प्रभारी सुनीता जालान सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य महिलाएं मौजूद थी।

आम से अभिषेक कल


निर्जला एकादशी के मौके पर वेसू की नंदनवन सोसायटी में भगवान श्रीकृष्ण का आम से अभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक रवि मोदी ने बताया कि निर्जला एकादशी के मौके पर गुरुवार रात आठ बजे से विशेष कार्यक्रम का आयोजन नंदनवन सोसायटी के क्लबहाउस में किया जाएगा। सांवरिया कीर्तन मंडल के भजनों पर ठाकुरजी की प्रतिमा का 51 कलश आमरस से अभिषेक किया जाएगा।