
FIle Image
सूरत. केन्द्र सरकार की ओर से हाल ही में पेश किया गया वर्ष 2022-23 के वित्तिय बजट को देश को डिजिटलाइजेशन की ओर से जाने वाला बताया जा रहा है। बजट में इसी वर्ष 5जी सेवा शुरू करने की भी घोषणा की गई है, लेकिन सरकार के इन दावों के बीच चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है कि गुजरात के 512 गांवों में अब तक मोबाइल कनेक्टीविटी नहीं है। यानी यहां किसी भी मोबाइल कंपनी के टावर नहीं लगे हैं। हालांकि इस मामले में गुजरात की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है। मोबाइल नेटवर्क बिना के गांवों की संख्या में गुजरात देश में 11वें नंबर पर है। लोकसभा के बजट सत्र में यह जानकारी सामने आई है।
गुजरात से भाजपा के सांसद मनसुख वसावा ने बजट सत्र के दौरान गुजरात में मोबाइल कनेक्टीविटी को लेकर पूछे सवाल के जवाब में केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री देबुसिंह चौहाणे देश में मोबाइल कनेक्टिविटी की जानकारी समक्ष रखी थी। जानकारी के मुताबिक
गुजरात की गिनती विकसित राज्यों में होती है। वर्ष 2011 की जनसंख्या गणना के मुताबिक गुजरात में 17843 गांव है और इनमें से 512 गांव ऐसे है, जहां अब तक मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है। जबकि देश की बात करे तो देश के कुल 5,97,618 गांवों में से 25,067 गांव ऐसे है, जहां पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है। सबसे खराब हालत ओडिशा की है। यहां के 6099 गांवों में अब तक मोबाइल नेवटर्क सर्विस नहीं पहुंच पाई है तो सबसे बेहतर स्थिति पश्चिम बंगाल की है। यहां सिर्फ आठ ही ऐसे गांव है, जहां मोबाइल नेटवर्क सुविधा उपलब्ध नहीं है।
राज्य में डांग जिले की स्थिति सबसे खराब
केन्द्रीय संचार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुजरात में तीन फीसदी गांवों में मोबाइल नेटवर्क सुविधा नहीं है। वहीं, गुजरात में सबसे खराब स्थिति आदिवासी जिला डांग की है। यहां के 98 गांव यानी 32 फीसदी गांवों में अब तक मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है। तो कच्छ में 83 गांव यानी 9.5 फीसदी और नर्मदा जिले में 67 गांव यानी 12 फीसदी गांव ऐसे है, जो अब तक मोबाइल नेटवर्क की सुविधा से वंचित है।
गुजरात में 6.86 करोड़ मोबाइल यूजर्स
टेलिकोम रेग्यूलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक गुजरात में नवम्बर 2021 तक 6.86 करोड़ मोबाइल यूजर्स दर्ज हुए है। वहीं राज्य में आणंद, गांधीनगर, खेड़ा और महेसाणा ऐसे जिले हैं, जहां पर 100 फीसदी गांवों तक मोबाइल नेटवर्क पहुंच चूका है।
किस राज्य में कितने गांवों नहीं है मोबाइल नेटवर्क
राज्य कनेक्टीविटी बिना के गांव
ऑडिशा 6099
मध्यप्रदेश 2612
महाराष्ट्र 2328
अरूणाचल 2223
छत्तीसगढ़ 1847
आंध्रप्रदेश 1787
मेघायल 1674
झारखंड 1144
राजस्थान 941
आसाम 616
गुजरात 512
Published on:
10 Feb 2022 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
