
इस सरकारी योजना ने बदल दी युवाओं की तकदीर
दमण. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिन युवाओं को रोजगार मिला है, उनको प्रशासक प्रफुल्ल पटेल द्वारा नियुक्ति पत्र सांैपे गए। दमण-दीव प्रशासन द्वारा कौशल प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ प्रदेश के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल, सांसद लालूभाई पटेल और रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रशासक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 97 युवाओं को नौकरी मिली है। प्रधानमंत्री की कौशल विकास योजना युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। दमण में पैरामेडिकल कोर्स, नर्सिग कोर्स, पवनहंस एरोनोटिक सहित अनेक कोर्स हैं जिनमें रोजगार के पूरे अवसर हैं। दमण दीव में आगामी 10 वर्ष में अनेक नए रोजगार खड़े होंगे, उसके लिए अभी से तैयारी करना चाहिए।
युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
सांसद लालूभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना का युवाओं को लाभ लेना चाहिए। किसी युवा को उद्योग में नौकरी के लिए भेजते हैं तो कंपनी का प्रबंधक यदि कहता है कि यह नया है, इनके पास ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र नहीं है। अब प्रशिक्षण के बाद युवा नौकरी के लिए सीधा कंपनी संचालकों के पास जा सकते हैं। कार्यक्रम में शिक्षा सचिव पूजा जैन ने बताया कि इस बार भारत सरकार ने 4 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य दिया है। उसके लिए टीटीआइ,आइटीआई और पॉलिटेक्निक में भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के केन्द्र शुरू करेंगे। जिन युवाओं को उद्योगों में रोजगार मिला है, उन्हें प्रशासक और सांसद ने नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही कंपनी संचालकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रशासक के सलाहकार एसएस यादव, जिला कलक्टर संदीप कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश पटेल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
प्लेटफार्म पर मशीन से होगी सफाई
वलसाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अब मशीन से सफाई होगी। इसके लिए लाई गई मशीनों का उद्घाटन बुधवार को किया गया। यह मशीनें फ्लेटफार्म पर सफाई के साथ पोछा भी लगाएंगी। इससे स्वच्छता अभियान को भी गति मिलेगी। स्टेशन पर सफाई के लिए लाई गई मशीनों के साथ प्लेटफार्म पर मौजूद सफाई कर्मी।
Published on:
17 Oct 2018 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
