
भरुच. भरुच में नर्मदा नदी पर बने ऐतिहासिक गोल्डन ब्रिज १५ मार्च से एक माह तक के लिए चार पहिया वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। नर्मदा नदी पर बन रहे नए पुल के पिलर्स के चल रहे काम के कारण कसक गरनाले के पास से जाने वाले वाहनों के लिए रुट बदला गया है। गोल्डन ब्रिज दो पहिया वाहनों के लिए चालू रहेगा। नर्मदा नदी पर गोल्डन ब्रिज के बगल में नर्मदा मैय्या पुल का निर्माण हो रहा है। फोरलेन ब्रिज के साथ ऐप्रोच फ्लायओवर भी बनाया जा रहा है। ब्रिज के पिलर्स के काम के कारण कसक गरनाले के नीचे भी आवागमन को बंद रखा जाएगा।
जिला कलक्टर संदीप सांगले ने गोल्डन ब्रिज को बंद करने के लिए सार्वजनिक आदेश जारी किया। कलक्टर संदीप सांगले ने शुक्रवार को बताया कि गोल्डन ब्रिज १५ मार्च से १३ अप्रैल तक चार पहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। भरुच व अंकलेश्वर की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन डायवर्ट किए गए रुट से ही आ जा सकते हैं।
दो पहिया वाहनों के लिए डायवर्जन
भरुच से अंकलेश्वर की ओर जाने के लिए शीतल सर्कल से कसक सर्कल होकर पुलिस चौकी के बगल से सीसी रोड से गुरुद्वारा के बगल से होकर गोल्डन ब्रिज पर जाया जा सकेगा। अंकलेश्वर से भरुच आने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को गोल्डन ब्रिज से कसक गरनाला के पहले मस्जिद के बगल वाले मार्ग से होकर कसक सर्कल और यहां से शीतल सर्कल की ओर जाना होगा।
लक्जरी बस भृगु ऋषि फ्लाइओवर तक आएंगी
शीतल चौराहा से कंपनी क र्मचारियों को लाने वाली लक्जरी बसें अब शीतल चौराहा के स्थान पर कॉलेज के सामने बने भृगु ऋषि फ्लायओवर तक ही आएंगी। इसके अलावा झगडिया, राजपीपला व शुक्लतीर्थ की ओर से आने वाली एसटी बसें भी अब जाडेश्वर चौराहा से नर्मदा चौराहा व एबीसी सर्कल होकर भोलाव डिपो में जाएंगी।
चार पहिया वाहनों के लिए बनाया रुट
भरुच में एबीसी सर्कल व भृगु ऋषि फ्लायओवर से आने वाली कार सहित भारी वाहन कॉलेज रोड से ज्योतिनगर होकर जाडेश्वर चौराहा पर जाएंगे। अंकलेश्वर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन हाइवे से जाडेश्वर चौराहा से ज्योतिनगर मार्ग से आ जा सकेंगे। गोल्डन ब्रिज को चार पहिया वाहनों के लिए एक माह की अवधि के लिए बंद कर दिए जाने के बाद चार पहिया वाहनों को जो वड़ोदरा व सूरत की ओर से आते हैं उन्हें हाइवे से होकर जाना पड़ेगा। हाईवे से जाने के कारण कार चालक अब एक माह तक टोल नहीं बचा पाएंगे।
Published on:
01 Mar 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
