सूरत. श्याम मंदिर, सूरतधाम के पाटोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रविवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह पूजा विधान के बाद दोपहर बारह बजे बाबा श्याम मंदिर के पट खोले गए। बाबा के अद्भुत श्रृंगार के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही लगने लगी थीं। देर रात तक भक्तों की भीड़ रही। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश तोदी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे श्याम अखंड ज्योत पाठ अंजनी हॉल में शुरू हुआ। शाम को नानी बाई रो मायरो की शुरुआत हुई। मायरों की प्रस्तुति कोलकाता के संदीप सुल्तानिया ने दी। कोलकाता के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिकाओं का मंचन किया गया।