20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GANG RAPE : सामूहिक बलात्कार के बाद तेजाब से जलाने की धमकी

- दसवीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया, कर रहे थे ब्लैकमेल - जय खोखरिया व उसके दो साथियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज GANG RAPE IN SURAT Threats to burn acid after gang rape in katargam surat- Made a porn video of tenth student, doing blackmail- Another case registered against Jai Khokaria and his two associates

2 min read
Google source verification
Korba Gang Rape News

शर्मनाक: दरिंदगी की हद पार, पानी भरने गई युवती को अगवा कर दरिंदों ने किया गैंगरेप, फिर हाथ पैर रस्सी से बांधकर..


सूरत. सोलह वर्षीय किशोरी के पिता व भाई जानलेवा हमला करने वाले जय खोखरिया व उसके दो साथियों ने छह माह पूर्व किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया था। तब उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। इसके बाद से उसे तेजाब से जला देने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। शुक्रवार देर रात इस बात का खुलासा होने पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस ने निरीक्षक बी.डी. गोहिल ने बताया कि कतारगाम हरिधाम सोसायटी निवासी जय खोखरिया व उसके दो साथियों ने दसवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया था। एक-दो दिन तक पीडि़ता का पीछा करने के बाद उन्होंने उसे कार में बिठाया। उसके बाद उसे एक कमरे में ले गए। वहां पर जय व उसके दोनों साथियों ने बारी-बारी उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उन्होंने मोबाइल से उसके अश्लील फोटो भी ले लिए और वीडियो भी बनाया। बाद में इस बारे में किसी से कोई जिक्र करने पर तेजाब से उसका चेहरा जला देने की धमकी दी। उनकी धमकी के डर से पीडि़ता ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद भी उन्होंने पीडि़ता को परेशान करना नहीं छोड़ा। कुछ दिन बाद फिर उन्होंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और मोबाइल से लिए उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। जय और उसके साथियों द्वारा पीडि़ता का लगातार पीछा करने की भनक जब उसके भाई और पिता को लगी तो उन्होंने जय व उसके साथियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने गुरुवार देर रात पीडि़ता के भाई व पिता को मिलने के लिए कतारगाम हाथीजी मंदिर के निकट बुलाया। वहां पहुंचने पर जय,जीतू व उनके पांच साथियों ने चाकू व अन्य धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हमले में उसके पिता और उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इस संबंध में पीडि़ता के भाई के प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और गहन पूछताछ की तो सामूहिक बलात्कार की घटना की सामने आई। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता का मेडिकल करवाया गया है। आरोपी फरार है, उनकी खोजबीन की जा रही है।