19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत में कोरोना से तीन वृद्धों की मौत, एक साथ 11 हीरा श्रमिक पोजेटिव

चौबीस घंटे में 70 नए पोजेटिव, 59 को छुट्टी, 21 को होम आइसोलेशन शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2380 हुई, 94 की मौत

2 min read
Google source verification
सूरत में कोरोना से तीन वृद्धों की मौत, एक साथ 11 हीरा श्रमिक पोजेटिव

सूरत में कोरोना से तीन वृद्धों की मौत, एक साथ 11 हीरा श्रमिक पोजेटिव

सूरत.

शहर में गुरुवार को कतारगाम में दो और सेंट्रल जोन में एक समेत कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उपचार दौरान न्यू सिविल अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से 70 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 59 पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढक़र 2380 हो गई है। जिसमें से 1549 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है।

मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सेंट्रल जोन खंडेरावपुरा क्षेत्र निवासी 67 वर्षीय वृद्धा को 8 जून को सुबह न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और गुरुवार को उनकी मौत हो गई। उन्हें कोरोना वायरस के अलावा डायबिटिज की बीमारी थी। कतारगाम जोन में अमरोली निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति को एक जून को न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी भी गुरुवार को मौत हो गई। उन्हें डायबिटिज, हाइपरटेंशन और हृदय की बीमारी भी थी। कतारगाम अमरोली निवासी 76 वर्षीय वृद्धा को 30 मई को न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। उनको पहले से डायबिटिज की बीमारी थी। अब शहर में कोरोना वायरस के मृतकों की संख्या 94 हो गई है।

नर्स व डॉक्टर कोरोना पोजेटिव

शहर में अलग-अलग जोन से जो 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें उधना जोन निवासी न्यू सिविल में कोविड-19 हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। लिम्बायत जोन में निजी अस्पताल के एक डॉक्टर, एपीएमसी मार्केट के कमीशन एजेंट, पांडेसरा में मोबाइल विक्रेता समेत अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। शहर में पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक कतारगाम जोन में 28, सेंट्रल जोन में 11, उधना जोन में 10, लिम्बायत, रांदेर जोन में 5-5, वराछा बी जोन में 5, वराछा ए जोन में 6, कोरोना मरीज मिले है। अठवा जोन में कोई केस नहीं मिला है। अब तक शहर में सबसे अधिक लिम्बायत जोन में 719, कतारगाम जोन में 479, सेंट्रल जोन में 335, उधना जोन में 293, वराछा ए जोन में 275, रांदेर जोन में 119, अठवा जोन में 93, वराछा बी जोन में 67 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं गुरुवार को 59 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी दी गई है।