29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO/ नावड़ी घाट के हनुमान मंदिर में फंसे तीन पुजारियों को निकाला

सुबह पुजारियों की नींद खुली तो मंदिर के चारों ओर पानी था

Google source verification

सूरत. उकाई बांध से पानी छोड़े जाने के कारण रातों-रात तापी नदी के जलस्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान नावड़ी घाट स्थित तप्तेश्वर हनुमान मंदिर में भी आठ से दस फीट पानी भर जाने से यहां रहने वाले तीन पुजारी फंस गए थे। जिन्हें दमकलकर्मियों ने बाहर निकाला।

दमकल विभाग के मुताबिक, रविवार रात नावड़ी घाट के तप्तेश्वर हनुमान मंदिर के तीनों पुजारी सो गए। उधर, उकाई बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से रात बारह बजे बाद तापी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और सुबह होते-होते नदी दोनों किनारों को छू कर बहने लगी। सभी घाट डूब गए। हनुमान मंदिर में भी आठ से दस फीट पानी भर चुका था। जब पुजारियों की नींद खुली तो देखा कि मंदिर के चारों ओर पानी था। इस दौरान किसी ने दमकल विभाग को सूचना दी।