
SURAT NEWS : ‘ये मारवाड़ी हैं इनसे कुछ नहीं होगा’ कह कर तीन युवकों को बेरहमी से पीटा
सूरत. पुणागाम थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा तीन राजस्थानी युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पुणागाम कुंभारिया रोड पर इंटरसिटी हॉल के निकट पुलिसकर्मियों स्कूटर सवार दो युवकों को पीटा। उनके मित्र ने वीडियों बनाने का प्रयास किया तो तीनों को थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा। उनका चालान बना कर जबरन माफीनामा भी लिखवाया। लोगों के विरोध के बाद मंगलवार को पुणागाम पुलिस ने मामला दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार परवत पाटिया ब्रजभूमि का अपार्टमेंट निवासी मनीष जाजू व उनका भाई कौशल व मित्र देवेन्द्रसिंह राजपुरोहित को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे मनीष और कौशल राधा कृष्ण मार्केट स्थित दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उस दौरान प्रियंका इंटरसिटी हॉल के निकट खाड़ी ब्रिज पर वाहन तलाशी में लगे पुणागाम थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका।
मारपीट शुरू कर दी, उन्हेंं डंडे से पीटा। उनके पीछे आ रहे देवेन्द्र को भी पकड़ लिया। तीनों को थाने ले गए और वहां भी बेरहमी से पीटा। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि ‘ये मारवाड़ी हैं इनसे कुछ नहीं होगा’ फिर अपशब्द कहते हुए पीटा। उसके बाद तीनों से जबरन माफी नामा लिखवाया और हेलमैट नहीं पहनने के लिए चालान की राशि जमा करवा कर छोड़ा। मारपीट में एक जनें के हाथ में मल्टीपल फेक्चर हो गए, दूसरे का कान के पर्दे में छेद हो गया। तीसरे के शरीर पर लाल निशान जम गए।
तीनों ने स्मीमेर अस्पताल में उपचार करवाया। पीडि़तों की शिकायत पर बुधवार दोपहर पुणागाम पुलिस ने आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
हां कहने पर आगे बढ़े थे फिर भी रोक कर पीटा
पीडि़तों ने बताया कि वे स्कूटर पर घर लौट रहे थे। उस दौरान पुलिस की वाहन चैकिंग देख उन्होंने स्कूटर रोका। एक पुलिसकर्मी से पूछा कि हम सर्विस रोड होते हुए जा सकते है? पुलिसकर्मी के हां कहने पर आगे बढ़े तो आगे खड़े पुलिसकर्मी ने डंडा दिखा कर रोका। मनीष ने उसे बताने का प्रयास किया उन्हें अनुमति दी है तो पुलिसकर्मी ने सीधे थप्पड़ मार दिया। अन्य पुलिसकर्मी मनीष व कौशल पर टूट पड़े, उन्हें कॉलर पकड़ कर खींचा और डंडे से पीटा।
देवेन्द्र ने मारपीट का वीडियो बनाया था
मनीष और कौशल के ठीक पीछे उनका मित्र देवेन्द्र भी मार्केट से घर की ओर लौट रहा था। मनीष व कौशल की पिटाई होते देख उसने अपना मोबाइल निकाल लिया और वीडियो बनाना शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया और उसे भी पकड़ लिया। उससे मोबाइल छीन लिया तथा रिक्शा में बिठा कर थाने ले आए। थाने में उसे भी बेरहमी से पीटा। उससे कहा कि घर जाकर तेरे मां-बाप का वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करना।
आठ में से एक भी नामजद नहीं
लोगों के दबाव के चलते पुणागाम पुलिस ने अपने ही थाने के आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन इनमें से किसी को भी नामजद नहीं किया गया है। पुलिस विभाग को अच्छी तरह से पता है कि सोमवार शाम वाहन तलाश में किन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी। इस बारे में बात करने पर थाना प्रभारी एम.के.नायक ने बताया कि पीडि़तों ने किसी भी पुलिसकर्मी का नाम नहीं बताया हैं, वे चेहरे से उन्हें पहचानते हैं। जांच में आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान करवाई जाएगी।
-----------------------------------
Published on:
22 Aug 2023 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
