
मुंबई-भुसावल स्पेशल के कुछ स्टेशनों के समय में संशोधन
पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और भुसावल के बीच शुरू की गई स्पेशल ट्रेन के समय सारणी में 31 जनवरी से आंशिक बदलाव करने का निर्णय किया है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन चलती है और वाया भेस्तान भुसावल जाती है।
पश्चिम रेलवे ने बताया कि 09051 मुम्बई-भुसावल स्पेशल के समय में मुम्बई से भेस्तान स्टेशन के बीच कुछ स्टेशनों पर समय में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन नंबर 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल मुंबई सेंट्रल से रात 11.55 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन बोरीवली स्टेशन पर रात 12.40/12.43 बजे के बजाय 12.30/12.33 बजे, वापी स्टेशन पर रात 02.37/02.39 के बजाय 02.30/02.32 बजे, वलसाड स्टेशन रात 3.04/03.06 बजे के बजाय रात 2.56/02.58 बजे और भेस्तान स्टेशन पर सुबह 4.35/04.40 के बजाय 04.25/04.30 बजे पहुंचेगी और रवाना होगी। इसके अलावा अन्य स्टेशनों पर ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बांद्रा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय किया है। विस्तारित फेरों में बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी। इसमें यात्रियों से विशेष किराया लिया जाएगा।
पश्चिम रेलवे ने बताया कि यात्रियों की मांग देखते हुए ट्रेन संख्या 04714/04713 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल के 18 फेरे विस्तारित करने का निर्णय किया हैं। ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 4.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 30 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से दोपहर 3.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
Published on:
27 Jan 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
