18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO NEWS : … हंसते- खेलते ट्रैफिक पुलिसकर्मी ले रहे हैं प्रशिक्षण

... हंसते- खेलते ट्रैफिक पुलिसकर्मी ले रहे हैं प्रशिक्षण - कतारगाम पुलिस ऑडीटोरियम में पहले दिन 105 पुलिसकर्मी शामिल हुए

Google source verification

सूरत. आमतौर पर अनुशासन के लिए जाने जाने वाले पुलिस विभाग के प्रशिक्षण शिविरों में हसने और खेलने की कोई गुंजाइश नहीं होती है लेकिन सूरत ट्रैफिक के जवानों को इन दिनों अनूठे ढंग से प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जा रहा हैं। उनके दैनिक गतिविधि के तनाव को दूर करने और फिर से तरोताजा करने उदेश्यस से कतारगाम पुलिस थाने के ऑडिटोरियम में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया हैं।

जिसमें प्रतिदिन हर एक रीजीयन के 25-25 ट्रैफिक पुलिसकर्मी शामिल हो रहे है। गुरुवार को पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को तनाव पर नियंत्रण पाने के लिए की टिप्स दी। साथ ही लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार करने के लिए कहा कि वे खुद को सुरक्षित महसूस करें।

उन्होंने कहा कि समाज में अगर 5 फीसदी अपराधिक तत्व है, उनके साथ कड़ाई बरते, लेकिन 95 फीसदी आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार रखे। डीसीपी अमिता वानाणी ने बताया कि सेल्फ डवलपमेंट पर श्री विजय, व्यवहार परिवर्तन पर देवराज चौधरी, मनोविज्ञान पर केतकी बेन ने मार्गदर्शन किया।

इसके अलावा आपसी तालमेल बढ़ाने व लीडर के साथ कदम ताल बनाने के लिए कई खेल भी आयोजित किए, ताकी शारिरीक गतिविधियों व हास्य के जरिए पुलिसकर्मी जल्द ही चीजों को आत्मसात कर सकें। अगले चार दिनों तक शेष ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी इसी तरह प्रशिक्षित किया जाएगा। उसके बाद टीआरबी जवानों के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा।