
Surat/ नानपुरा में हल होगी ट्रैफिक की समस्या, 34 साल बाद मिला मनपा को जमीन का कब्जा
सूरत. नानपुरा क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति से अब जल्द ही राहत मिलेगी। करीब 34 साल बाद मनपा को 928 वर्ग मीटर जमीन का कब्जा मिलने से अब बॉटलनेक दूर होने के साथ सड़क 50 फुट चौड़ी हो जाएगी।
नानपुरा क्षेत्र की शहर के कोट क्षेत्र में अतिव्यस्त क्षेत्र में गिनती होती है। इस क्षेत्र में चौक बाजार और अठवा गेट से आने-जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। मकाई पुल डच गार्डन होकर बहुमाली और अठवागेट की ओर जाने वाला मार्ग और टी एंड टी.वी. स्कूल होकर अठवा गेट की जाने वाले मार्ग को जोड़ने वाले हथुगर मोहल्ले में वर्ष 1972 में मनपा ने 50 फीट की लाइनडोरी का अमल करने का निर्णय किया था। जिस पर 1989 में अमल शुरू किया गया था। तब बॉटलनेक की जगह स्थित वार्ड संख्या 01, नोंध संख्या 831 वाली संपत्ति को नोटिस दिया गया था। संपत्ति मालिक सहयोग करने के बजाए मामला कोर्ट में ले गए थे। करीब 34 साल तक कोर्ट में मामला चलता रहा और लोग बॉटलनेक के कारण ट्रैफिक जाम का सामना करते रहे। मंगलवार को उच्च न्यायालय ने संपत्ति मालिकों की ओर से दायर अपील याचिका और स्टे को रद्द कर मनपा के पक्ष में फैसला सुनाया। फैसला आने के साथ ही अब मनपा को 928 वर्ग मीटर जमीन का कब्जा मिल गया और मनपा ने संपत्ति का डिमोलिशन भी शुरू कर दिया है। बॉटलनेक की वजह बनी संपत्ति दूर होने के साथ ही बॉटलनेक दूर हो जाएगा और सड़क चौड़ी होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
Published on:
30 May 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
