17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धांजलि का दौर जारी

कहीं निकली रैली, कहीं आयोजित हुई सभा

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

श्रद्धांजलि का दौर जारी

सूरत. पुलवामा हमले के विरोध में सूरतवासियों का आक्रोश ज्यों का त्यों बना हुआ है। घटना के तीसरे दिन रविवार को भी शहर के कई हिस्सों में अलग-अलग संस्था व संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन के आयोजन किए गए। इसमें कहीं रैली निकाल गुस्सा जताया गया तो कहीं पर सामूहिक रूप से मौनधारण कर शहीद सैनिकों के प्रति संवेदना प्रकट की गई।
व्यापार प्रगति संघ की ओर से शहीदों के सम्मान में शाम को रैली का आयोजन किया गया। संघ कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भटार में रामचौक से रैली की शुरुआत की और बाद में क्षेत्र में भ्रमण कर शिवाजी पार्क पहुंचे। यहां पर बाद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
भाठेना में पुष्पानगर व अमन सोसायटी में सुबह सैकड़ों लोगों ने सडक़ पर एकत्र होकर शहीद जवानों को दो मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
वेसू की स्टार गेलेक्सी सोसायटी में शाम को शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।
वेसू की पोद्दार रेजिडेंसी सोसायटी में शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया।
परवत पाटिया की अभिलाषा हाइट्स में हनुमानचालीसा पाठ, गायत्री मंत्र व नवकार मंत्र के जाप के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
डिंडोली की रॉयल स्टार सोसायटी परिसर से शनिवार रात कैंडल मार्च निकाला गया और बाद में सर्कल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।