
दांडी में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
नवसारी. मोहनदास से विश्व मानव बने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मंगलवार को जिले में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। गांधी जयंती पर ऐतिहासिक दांडी नमक सत्याग्रह स्मारक स्थित प्रार्थना मंदिर में सांसद सीआर पाटील की उपस्थिति में सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जहां बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने रे कहिए और रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति देकर शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सांसद पाटील ने इस अवसर पर कहा कि गांधीजी ने भारत में जन्म लिया, लेकिन पूरे विश्व में नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि देश में मोहनदास व दक्षिण अफ्रीका में मिस्टर गांधी तथा देश में वापस आने पर महात्मा बनकर सत्याग्रह किया और अंग्रेजों को देश छोडऩे पर मजबूर किया। उन्होंने गंाधीजी के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विधायक पीयूष देसाई और नरेश पटेल ने भी उद्बोधन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अमिता पटेल, कलक्टर एमडी मोडिया, डीडीओ आरजी गोहिल, इसाई, मुस्लिम, सिक्ख और पारसी धर्मगुरु भी उपस्थित रहे।
दांडी दरिया किनारे चलाया स्वच्छता अभियान
महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, शिक्षक, एनजीओ कार्यकर्ता व ग्रामीणों समेत 1800 लोगों ने दांडी दरिया किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। हालांकि यहां का किनारा ज्यादातर स्वच्छ ही दिखा। क्योंकि कई दिनों से यहां सफाई चल रही है। इससे लोग हाथों में झाड़ू उठाकर फोटो खिचवाते ज्यादा और सफाई करते कम देखे गए। नमक सत्याग्रह के दौरान महात्मा गांधी जिस सैफी विला में रुके थे, वहां भी सफाई की गई। वहीं, बापू की प्रतिमा के पास जूते पहनकर जाने से मना होने की सूचना का बोर्ड होने के बाद भी शिक्षकों ने वहां जूते चप्पल पहनकर सफाई की और बापू की प्रतिमा के पास सेल्फी ली। बच्चों को संस्कार सिखाने वाले शिक्षकों की इस हरकत से ग्रामीणों में नाराजगी भी दिखाई।
निकाली प्रभातफेरी
नवसारी नपा द्वारा सुबह में गांधी जयंती के उपलक्ष में प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान गांधीजी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाई गई। बाद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में नपा पार्षद व लोगों की उपस्थिति रही। कई स्वयंसेवी और शिक्षण संस्थाओं की ओर से भी गांधी बापू को श्रद्धांजलि दी गई।
दिव्यांगों ने दी बापू को श्रद्धांजलि
गणदेवी तहसील के कछोली में गांधीघर दिव्यांग आश्रमशाला में भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। राज्य के सामाजिक न्याय और सहाकारिता मंत्री ईश्वर परमार की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में गांधीजी को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई हैन्डीक्राफ्ट की कलात्मक वस्तुओं को देखकर मंत्री परमार प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि बाइबल के बाद सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब सत्य का प्रयोग है। इस मौके पर नवसारी विधायक पीयूष देसाई, गणदेवी विधायक नरेश पटेल समेत संस्था के संचालक और ग्रामीण उपस्थित थे।
Published on:
02 Oct 2018 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
