27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

rape : बीस वर्षीय मंद बुद्धी युवती को बनाया गर्भवती

- घर के निकट खिलौनों की रेहड़ी लगाने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर किया बलात्कार

2 min read
Google source verification
rape : बीस वर्षीय मंद बुद्धी युवती को बनाया गर्भवती

rape : बीस वर्षीय मंद बुद्धी युवती को बनाया गर्भवती

सूरत. लालगेट क्षेत्र में एक युवक ने बीस वर्षीय मंद बुद्धी युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला। युवती के गर्भवती होने पर युवक की करतूत सामने आई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक नानपुरा हबीबशाह मोहल्ला निवासी अबरार उर्फ रहीम शेख (26) ने बीस वर्षीय मंद बुद्धी युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला। अबरार चार माह पूर्व पीडि़त युवती के घर के निकट खिलौनों की रेहड़ी लगाता था। युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिजन उसे घर के बाहर कम ही भेजते थे।

लेकिन कभी कभार कोई सामान लाने के लिए चिट्ठी में लिख कर उसे देते थे। वह दुकान पर जाकर सामान ले आती थी। उसी दौरान सामान लेने जाते समय अबरार ने उसे बहला फुसला कर अपनी मोटरसाकिल पर बिठाया और घुमाने के लिए साथ ले गया। फिर उसने पीडि़ता को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया।

फिर उसे घर पास छोड कर भाग निकला। बाद में उसने खिलौने रेहड़ी लगाना बंद कर दिया और ऑटो रिक्शा चलाना शुरू कर दिया। कुछ समय पूर्व पीडि़ता की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए तो उसके गर्भवती होने की बात पता चली। इस पर उन्होंने लालगेट थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है।

-----------

लिंबायत पुलिस ने चार लुटेरों को दबोचा

सूरत. लिम्बायत पुलिस ने एक घर में प्रवेश कर चाकू की नोक पर मोबाइल समेत दस हजार रुपए का सामान लूटने के आरोप में चार जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक प्रभुनगर निवासी समाधान सिरसाठ, श्रीनाथनगर निवासी राहुल सिरसाठ, बालाजीनगर निवासी प्रतिक कांबले व जगदीश पाटिल ने मिल कर रंगीला पार्क निवासी दीपक पासवान से मोबाइल व रुपए लूट लिए थे। चारों जबरन उसके घर में घुस गए और पेट पर चाकू रख कर रुपए और मोबाइल ले उड़े थे।
-----------------------------