
GANG WAR IN SURAT : सूर्या मराठी हत्याकांड मेंं दो आरोपी गिरफ्तार
सूरत. वेडरोड पर गैंगवार में सूर्या मराठी की उसी के कार्यालय में धारदार हथियारों के ३० से अधिक वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार शाम दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे चौकबाजार थाना प्रभारी ए.ए.चौधरी ने बताया कि शुक्रवार शाम सतीष धाडगे उर्फ बाबू व राहुल टीपडे उर्फ अपार्टमेंट को गिरफ्तार किया गया है। दोनों शातिर है तथा इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हो चुके है। प्रथमदृष्टा सीसी टीवी फुटेज में ये दोनों हाथों पर धारदार हथियार लेकर दौड़ते सूर्या मराठी के कार्यालय घुसते हुए और फिर वहां से बाहर निकल कर भागते हुए नजर आ रहे है। हत्याकांड में इनकी क्या भूमिका थी इस बारे में दोनों से पुलिस की अलग अलग टीमें पूछताछ कर रही है। इनसे विस्तृत पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इनके अन्य साथियों के बारे में भी इनसे पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर सक्रीय है।सीसी टीवी में पहचान होने के बाद इन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं चर्चा यह भी है कि क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की टीमों के तगातार दबाव बढ़ाने पर दोनों स्वयं सरेंडर कर दिया। यहां उल्लेखनीय है कि वेडरोड पर त्रिभुवन सोसायटी इलाके में बुधवार को हिस्ट्रीशीटर सूर्या मराठे की उसी के कार्यालय में हत्या कर दी घई थी। किसी समय उसका राइट हैंड रहे हार्दिक पटेल ने अपने छह साथियों के साथ मिल कर धारदार हथियारों से उस
Published on:
15 Feb 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
