
gujctoc act : गुजसीटोक में वांछित माफिया लालू जालिम समेत दो गिरफ्तार, 15 दिन के रिमांड पर
सूरत. गुजसीटोक में नामजद लालू जालिम गिरोह के मुख्य सूत्रधार लालू जालिम उर्फ अमित राजपूत व उसके साथी निकुंज चौहाण क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पिछले साल गिरोह के खिलाफ संगठित अपराध व आंतकवाद निरोधक कानून गुजसीटोक के तहत मामला दर्ज होने के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से उसकी खोज में जुटी थी।
उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के महेन्द्ररू गांव का मूल निवासी लालू जालिम अमरोली रिलांयस नगर में रहता हैं। यहां वह पिछले करीब एक दशक से अपराधिक प्रवृतियों को अंजाम दे रहा था। उसने यहां करीब दस से अधिक नामजद आरोपियों को अपने साथ मिला कर अपना गिरोह तैयार किया था। इस गिरोह के जरिए अपहरण, हत्या, फिरौती, मारपीट, रंगदारी, शराब तस्करी समेत विभिन्न तरह के गैर कानूनी प्रवृतियों का संचालन कर रहा था।
जालिम गिरोह के अपराधिक प्रवृितयों की रोकथाम के लिए गत वर्ष उसके गिरोह के खिलाफ क्राइम ब्रांच में जालिम समेत गिरोह के ग्यारह सदस्यों के खिलाफ गुटसीटोक के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जालिम गिरोह से जुड़े शिवम राजपूत, नीलेश अवचिते, शैलेन्द्र शर्मा, जगदीश कंटारिया, रवि शिंदे व नयन बारोट को गिरफ्तार किया गया था। वहीं जालिम और उसका साथी निलेश दोनों फरार थे। उनके खिलाफ कोर्ट से वांरट मिलने पर पुलिस की टीमें खोजबिन में गुट गई थी।
पुलिस ने टीम ने जालिम को उत्तरप्रदेश के वाराणसी से व उसके बाद उसके साथी अमरोली स्टार गैलेक्सी निवासी निकुंज को भी भरुच से गिरफ्तार कर लिया। दोनों का कोविड टेस्ट करवाने के बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों कोर्ट में पेश किया और विभिन्न मामलों में पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की।
कोर्ट ने उन्हें पन्द्रह दिन की पुलिस अभिरक्षा में रखने का आदेश दिया हैं। जालिम गिरोह से जुड़े अवनेश उर्फ अन्नू,आशीष पांडे व दीपक जयस्वाल फरार हैं। जालिम गिरोह के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों के अलावा जिले के ओलपाड़ व तापी जिले के सोनगढ़ में भी कुल 94 मामले दर्ज हैं।
----------------------
कच्छ भुज में गांजा तस्करी के मामले का वांछित गिरफ्तार
सूरत. गांजा तस्करी के मामले में कच्छ भुज पुलिस द्वारा वांछित घोषित किए गए एक आरोपी को एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी अकबर शाह दीवान उर्फ मस्तान धोलका का मूल निवासी हैं। कामरेज नवागाम कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाला अकबर शाह गांजे तस्करी व बिक्री करता था। उसने एक व्यक्ति को एक किलो गांजा बेचा था। वह व्यक्ति कच्छ भुज पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। इस मामले में भुज पुलिस ने उसे वांछित घोषित किया था। उसके सरथाणा वालक पाटिया क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
---------------------
बैंक में गिरे 50 हजार रुपए महिला को लौटाए
सूरत. उधना रेलवे कॉलोनी निवासी महिला अलनगिवी द्रविड़ सोमवार को उधना रोड नम्बर दस स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रुपए निकाने गई थी। उसने 50 हजार रुपए निकाले और गिनकर अपनी थैली में रख दिए। घर लौट कर उसनी थैली देखी को रुपए नदारद थे। उसने तुरंत उधना पुलिस का संपर्क किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की थैली में डालने के दौरान उसके रुपए बैंक में ही गिर गए थे। जो बैंक के ही एक ग्राहक ने उठा लिए थे। पुलिस ने उसका संपर्क किया तो कुछ ही समय में थाने आकर महिला को रुपए लौटा दिए।
----------------------
ऑटो रिक्शा गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
सूरत. सचिन पुलिस ने ऑटो रिक्शा में पैसेन्जरों को बिठा कर उनके मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह के चार जनों को गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से एक ऑटो रिक्शा व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक भेस्तान आवास निवासी जाकिर शेख, अश्फाक फकीर, अनिस पठान व इसु शेख बताया। पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय थे।
--------------------------------
55.14 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तार
सूरत. सलाबतपुरा पुलिस ने सात व्यापारियों के साथ 55.14 लाख रुपए की घोखाधड़ी के मामले में कोलकाता के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी धीरेन्द्र उर्फ राहुल सिंह ने अन्य तीन आरोपियों के साथ मिल कर 2019 में व्यापारियों से उधार माल लिया था। फिर उसका भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी की थी। इस संबंध में शिकायत मिलने पर सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
----------------------------
आइसक्रीम पार्लर में चोरी का राज खुला
सूरत. कतारगाम पुलिस ने पिछले दिनों आइसक्रीम पार्लर में हुई चोरी का भेद उजागर कर तीन जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी शांतीलाल, सूरज व तुफान पारगी ने मिल कर ललिता चौकड़ी स्थित श्रीनाथ आइसक्रीम पार्लर में चोरी की थी। उन्होंने शटर तोड़ कर दुकान में प्रवेश किया और मोबाइल समेत क अन्य सामान चुराया था।
----------------
Published on:
06 Jul 2021 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
