
मालगाड़ी के एक पहिए में हॉट एक्सल से दो ट्रेनों पर असर
सूरत.
ताप्ती लाइन पर धरणगांव और जलगांव के बीच पालधी रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक मालगाड़ी के डिब्बे में हॉट एक्सल हो गया। स्टेशन मास्टर ने ट्रेन रवाना होने के बाद पहिए से आग और धुआं देखकर ट्रेन रुकवाई। इस घटना के कारण दो ट्रेनों को सिंगल लाइन से चलाया गया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार उधना-जलगांव ताप्ती सेक्शन में बुधवार सुबह 6.25 बजे एक मालगाड़ी (एन/यूसीएलएच) पालधी स्टेशन पहुंची। स्टेशन मास्टर ने पांच मिनट बाद रवाना होने के लिए इसे हरा सिग्नल दिया। ट्रेन रवाना होने लगी तो स्टेशन मास्टर का ध्यान बीच के एक कोच पर गया, जिसके पहिए से आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था। स्टेशन मास्टर ने वॉकीटॉकी पर मालगाड़ी के चालक और गार्ड को इसकी जानकारी दी। गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। उधना, नंदुरबार और भुसावल स्टेशन के एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए।
भुसावल स्टेशन नजदीक होने के कारण एआरटी कुछ देर में वहां पहुंच गई। मालगाड़ी के कोच को काटकर अलग कर लिया गया। इस घटना के कारण सूरत स्टेशन से मंगलवार रात भुसावल के लिए रवाना हुई ५९०१३ सूरत-भुसावल पैसेंजर ट्रेन को अप लाइन (सिंगल लाइन) से चलाया गया। इसके अलावा 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को भी अप लाइन से चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के एक डिब्बे के पहिए का बेयरिंग मूवमेंट प्रभावित हुआ था।
Published on:
28 Nov 2019 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
