23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO/ उधना यार्ड में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मेन लाइन पर असर नहीं

वडोदरा जा रही थी व्हीकल ट्रांसपोर्ट करने वाली मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, खाली रैक होने से बड़ा हादसा टला

Google source verification

सूरत. उधना रेलवे स्टेशन के यार्ड में शनिवार को एक मालगाड़ी सूरत के लिए रवाना हुई, तभी यार्ड में ही पटरी से उतर गई। 2 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद ट्रेन थोड़ा आगे जाकर रुक गई। घटना दोपहर डेढ़ से पौने दो बजे के बीच हुई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी वडोदरा जाने के लिए रवाना हुई थी। शाम पांच बजे डिब्बे को उठा कर यार्ड में यातायात बहाल कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि व्हीकल ट्रांसपोर्ट करने वाली मालगाड़ी की खाली रेक उधना यार्ड के चौथी लाइन से होकर गुजर रही थी। उस वक्त मालगाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी। अचानक पॉइंट बदलने वाले जगह पर दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस मालगाड़ी में कुल आठ डिब्बे थे। उधना स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर यार्ड लाइन पर यह घटना हुई थी। सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक नरेन्द्र सिंह घटनास्थल पहुंचे। उनके साथ रेलवे के आला अधिकारियों का दल भी पहुंचने लगा। इस घटना से मेन लाइन पर कोई असर नहीं हुआ था, जो राहत की बात थी। इससे मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का सुचारु रूप से आवागमन जारी रहा। इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद डिब्बों को उठाया। इसमें एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन की मदद ली गई। शाम 5 बजे से यार्ड में रेल परिचालन पहले की तरह शुरू कर दिया गया।

यह मालगाड़ी बीसीएसबीएचबी कार कैरियर के नाम से जानी जाती है। इसमें नए चार पहिया,दुपहिया वाहनों का ट्रांसपोर्ट किया जाता है। हालाँकि घटना के वक्त यह पूरी तरह से खाली थी। इसे वसई से वडोदरा ले जाया जा रहा था।

गौरतलब है कि मालगाड़ी को सूरत जाना था, लेकिन मेन लाइन पर जाने से कुछ दूर पहले ही यार्ड के अंदर हादसा हो गया। वहीं मेन लाइन पर कोई असर नहीं होने से मुख्य लाइन से गुजरने वाली रेल परिचालन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही।