28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ केमिकल कांड में दो और आरोपी हिरासत में, कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती

जहरीले केमिकल से हुई थी छह की मौत, पहले पकड़े जा चुके हैं चार आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ केमिकल कांड में दो और आरोपी हिरासत में, कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती

Surat/ केमिकल कांड में दो और आरोपी हिरासत में, कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती

सूरत. सचिन औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से बरसाती नाले में टैंकर से केमिकल वेस्ट के निस्तारण के दौरान जहरीली गैस का से हुई छह श्रमिकों की मौत के मामले में दो और आरोपियों को हिरासत में लिया है। दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे पहले क्राइम ब्रांच पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपी दस दिन के रिमांड पर है।



सचिन जीआइडीसी हुए हादसे के मामले में सचिन शिवनगर निवासी प्रेम सागर गुप्ता, वडोदरा रणोली निवासी आशीष कुमार गुप्ता, वडोदरा निवासी जय प्रताप तोमर व अंकलेश्वर निवासी विशाल यादव उर्फ छोटू को क्राइम ब्रांच पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों की रिमांड के दौरान पूछताछ में दो और आरोपियों का नाम सामने आने के बाद रविवार को पुलिस ने वेसू श्याम लग्ज़री अपार्टमेंट निवासी विजय धीरू डोबरिया और अडाजण सौरभ सोसायटी निवासी सौरभ प्रवीण गाभानी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने हिरासत में लिया और उनका कोविड टेस्ट किया गया। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें भर्ती किया गया है।

गौरतलब है की वडोदरा की संगम एन्वायरमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पार्टनर आशीष ने अवैध रूप से इस खतरनाक केमिकल वेस्ट के निस्तारण का काम विशाल यादव व जयप्रताप तोमर को सौंपा था। उन्होंने केमिकल वेस्ट प्रेमसागर गुप्ता व टैंकर चालक सुरेन्द्र सिंह को दिया था। सुरेन्द्र सिंह साढ़े तीन सचिन जीआईडीसी रोड नम्बर तीन व विश्वप्रेम मिल के पास खाड़ी (बरसाती) नाले में उसका निस्तारण कर रहा था। उस दौरान यह हादसा हुआ था। हादसे के बाद एसीपी जेके पंड्या के नेतृत्व में सचिन पुलिस ने दकमल के मदद से श्रमिकों को रेसक्यु किया और अस्पताल पहुंचाया था। रविवार को पकड़े गए दोनों आरोपियों की केमिकल निस्तारण के नेटवर्क में अहम भूमिका मानी जा रही है।