
संकेत मीडिया प्रकरण में दो जनें गिरफ्तार, शर्मा अस्पताल में
सूरत. अखबारों का फर्जी सर्कुलेशन दर्शा कर 2.70 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में उमरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि आत्महत्या का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी व भाजपा नेता पीवीएस शर्मा निजी अस्पताल में भर्ती है। मामले की जांच कर रहे उमरा थाना प्रभारी केबी झाला ने बताया कि संकेत मीडिया सीए सीताराम अडुकिया व प्रबंधक मुख्तार बेग को गिरफ्तार किया है। दोनों इस मामले में लिप्त है। मुख्य अभियुक्त व शहर भाजपा के उप प्रमुख पीवीएस शर्मा अस्पताल में है। शर्मा को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब हैं कि शर्मा ने आयकर विभाग ने शनिवार को उमरा पुलिस ने थाने में संकेत मीडिया के अखबारों का सर्कुलेशन अधिक दिखा कर फर्जीवाड़ा करने और साजिश के तहत सरकार व निजी एजेन्सियों से ठगी कर 2.70 करोड़ रुपए के विज्ञापन लेने के आरोप में उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस बीच शर्मा ने रविवार शाम नवसारी जिले के सातम गांव में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्हें गंभीर हालत में सूरत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
पीवीएस शर्मा की मुश्किलें बढ़ी
पिछले दिनों शहर के बड़े ज्वैलर्स पर नोटबंदी के दौरान घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग करने वाले शहर भाजपा उप प्रमुख शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है। आयकर विभाग और पुलिस की जांच के साथ चर्चा हैं कि अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर शुरू कर दी है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है।
Published on:
19 Nov 2020 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
