
SURAT NEWS : हनीट्रेप गैंग के दो जनें गिरफ्तार, महिला समेत तीन अन्य फरार
सूरत. सिटीलाइट के एक बीमा एजेन्ट को हनीट्रेप में फंसा कर उससे जबरन 43 हजार रुपए ऐंठने के मामले में अडाजण पुलिस ने हनीट्रेप गैंग से जुड़े दो जनों को गिरफ्तार किया है। गैंग का मुख्यसूत्रधार व महिला समेत अन्य लोग फरार है।
पुलिस के मुताबिक जयेश वाघेला व दिलीप मामा को गिफ्तार किया गया है। इन दोनों ने हनीट्रेप गैंग के मुख्य सूत्रधार गोपाल उलवा, राजू व उनके अन्य साथियों के साथ मिल कर साजिश रची थी। जयेश सिटीलाइट निवासी पीडि़त बीमा एजेन् चिन्मय को जानता था।
उसी ने बीमा के सिलसिले में बात करने के लिए के लिए शुक्रवार को श्रीजी आर्केड के सामने फ्लैट पर बुलाया था। वहां साजिश के तहत पहले से मौजूद युवती ने चिन्मय के फ्लैट में घुसते ही दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।
उसके बाद डंडे लेकर आए गोपाल व उसके साथियों ने अपनी पहचान अडाजण थाने के पुलिसकर्मियों के रूप में देकर फर्जी छापे का ढोंग किया। उसके बाद जयेश व दिलीप ने बीच बचाव की कोशिश की। गोपाल ने चिन्मय को पुलिस केस में फंसाने और मीडिया में बदनाम करने की धमकी दी।
उससे मामले को रफा दफा करने के लिए तीन लाख रुपए की मांग की। चिन्मय ने इतने रुपए होने से इनकार किया तो बातचीत के बाद उन्होंने उसे 43 हजार रुपए लिए और उसे छोड़ा।
चिन्मय से शिकायत मिलने पर पुलिस अडाजण पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने सोमवार को जयेश व दिलीप को गिरफ्तार कर लिया। गोपाल, राजू, युवती व उनके अन्य साथी फरार है।
Published on:
28 Aug 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
