
जानिए युएस डॉलर का झांसा देकर कैसे साढ़े चार लाख ले उड़े दो ठग ?
सूरत. साढ़े चार लाख रुपए में बीस-बीस डॉलर के 1664 नोट लेने गए अकाउन्टेंट को झांसा देकर दो शातिर ठगों ने उसे कागज की गड्ड़ी थमा और रुपए लेकर रफुचक्कर हो गए। घटना के संबंध में पीडि़़त की शिकायत पर अठवालाइन्स पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक भीमराड़ सेन्टोसा हाइट्स निवासी मनीष पुत्र कमलेश पांडे के साथ गणेश व भोला नाम के दो युवकों ने ठगी की। पेशे से अकाउन्टेंट मनीष गत २० जुलाई को भटार टेनामेंट के पास खड़े थे। उस दौरान गणेश उन्हें मिला। उसने बीस डॉलर का नोट दिखाते हुए पूछा कि मनी एक्सचेंज करवाने के बारे में बात की। मनीष कहा कि सिविल चार रस्ता पर मनी एक्सचेंज होगा।
उसने कहा कि नानपुरा माछीवाड़ में रहने वाले उसके मित्र भोला के पास ऐसी कुल 1664 नोट है। जिन्हें वह बदलवाना चाहता है लेकिन बैंक वाले नहीं बदल रहे है। उसने मनीष को सैंपल के लिए एक नोट दिया और कहा कि वह रोज 100 भारतीय रुपए में एक नोट देगा। मनीष ने नोट एक्सचेंज करवाई तो उसे एक नोट 1400 रुपए मिले।
अगले दिन मिलने पर उसने एक और नोट दी। फिर उसने कहा कि अगर साढ़े चार लाख रुपए मिले तो वे उसे २० डॉलर के सारे नोट दे सकते हैं। मनीष ने इस बारे में अपने सहकर्मी अजय से बात की लेकिन वह मनीष के साथ डॉलर लेने के लिए तैयार नहीं हुआ।
मनीष ने अजय से साढ़े चार लाख रुपए उधार ले लिए और 24 जुलाई को सुबह छह बजे कार में उसे भी साथ लेकर सौाद करने गया। नानपुरा माछीवाड झींगा सर्कल के पास पहुंचने पर उन्होंने गणेश और भोला को वहां बुलाया। उन्होंने कार में बैठ कर लेन देन करने से मना कर दिया।
भोला ने कहा कि कार में तुम लोग हमें लूट भी सकते हो। इस पर अजय ने उन्हें रुपए दे दिए और उन्होंने अजय को प्लास्टिक की थैली व रुमाल में बंधा बंडल थमाया। जिस पर मजबूती से गांठ लगी हुई थी। वे गांठ खोलते इस बीच दोनों तेजी से गली के रास्ते रफुचक्कर हो गए।
उनके जाने के बाद दोनों ने बंडल खोला तो उसमें डॉलर के बदले नोटों के आकार में कटे कागज के टुकड़े मिले। दोनों ने गणेश के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल भी बंद मिले। फिर थाने जाकर घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई।
Published on:
25 Jul 2020 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
