24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांडेसरा युवक की हत्या के मामले में दो वांछित गिरफ्तार

- आरोपी ने अवैध संबंध की आशंका में की थी हत्या

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ सज्जू कोठारी गैंग के खिलाफ फिर एक बार गुजसीटोक के तहत कसा शिकंजा

File Image

सूरत. पांडेसरा गणपत नगर इलाके में एक युवती से अवैध संबंध की आशंका में हुई एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पांडेसरा कर्मयोगी नगर सोसायटी निवासी आरोपी शुभम सिंह उर्फ माफिया, गणपत नगर निवासी शिवम दीक्षित उर्फ दिल्ली ने पूर्व में पकड़े गए आरोपी दिनेश तिवारी उर्फ बाला के साथ मिलकर पांडेसरा गणपतनगर निवासी धर्मेन्द्र सिंह की हत्या कर दी थी।

शुभम को आशंका थी कि धर्मेन्द्र के उसकी बहन प्रिंसी उर्फ चांदनी के साथ अवैध संबंध है। जिसके चलते वह उससे रंजिश रखे हुए था। गुरुवार देर रात धर्मेन्द्र सिंह गणपत नगर के गेट के पास बैठा हुआ था। उस दौरान शुभम व उसके साथी वहां पर आए। उन्होंने धर्मेन्द्र से विवाद किया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। फिर मौके से फरार हो गए।

गंभीर हालत में धर्मेन्द्र को न्यू सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मामले में पुलिस ने दिनेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शुभम और शिवम फरार हो गए थे। उनके बारे में मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।

---------------

शराब की खेप के साथ बूटलेगर गिरफ्तार

सूरत. गोडादरा पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक के निकट एक बोलेरो से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद कर एक जनें को गिरफ्तार किया है। जब्त किए सामान की कीमत 5.61 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, संजय नगर झोपड़पट्टी निवासी प्रवीण परमार ने शराब माफिया रामू गौस्वामी के लिए काम करता था। वह शराब की खेप रामू के अड्डे पर पहुंचाने के लिए जा रहा था। उसके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर महाराणा प्रताप चौक पर उसे रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया।
--------------------------