29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधे घंटे में ही दो महिलाओं के गले से बाइकर्स चेन छीनकर फरार

खटोदरा और उमरा क्षेत्र में हुई वारदात

2 min read
Google source verification
clip art

आधे घंटे में ही दो महिलाओं के गले से बाइकर्स चेन छीनकर फरार

सूरत. शहर में बाइकर्स गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को सिर्फ आधे घंटे के दौरान ही बाइकर्स दो महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस के मुताबिक न्यू सिटीलाइट रोड आशीर्वाद विला निवासी करीश्मा रविकुमार अग्रवाल रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे सिद्घि विनायक मंदिर के पास से गुजर रही थी, तभी दो अज्ञात युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर आए और करीश्मा के गले से 35 हजार रुपए की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। इस वारदात को आधा घंटा ही बिता था कि बाइकर्स ने भटार रुपाली नहर के पास एक और महिला को अपना शिकार बनाया। भाठेना न्यू रामदेव रॉ-हाउस निवासी रिंपल सचिन पटेल करीब सवा तीन बजे रूपाली नहर के पास से गुजर रही थी, तभी बाइकर्स उसके गले से 40 हजार की 20 ग्राम वजन की सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। दोनों ही मामलों में उमरा और खटोदरा पुलिस ने अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।


चाकू की नोक पर लोगों को लूटने वाले गिरफ्तार


सूरत. रामपुरा क्षेत्र से एक युवक को ऑटो में जबरन बैठाकर ले जाने के बाद उससे आठ हजार रुपए लूटने के मामले में लालेगट पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले के साथ ही चोरी और लूट के अन्य दो मामले भी सुलझाने का दावा किया है।


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों में रामपुरा इस्माइल रेजिडेंसी निवासी असरफफूल इस्लाम शरीफूल इस्लाम शेख (27) और महिधरपुरा श्रीनाथजी अपार्टमेंट निवासी मोयुद्दी अब्दुल मुजिद शेख (24) शामिल है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम रामपुरा क्षेत्र से मनीरुल्ला मुल्ला नाम के युवक को जबरन ऑटो में बैठाकर ले जाने के बाद उससे चाकू की नोक पर एटीएम कार्ड छीनकर एटीएम से 8000 रुपए निकालने कर फरार होने का मामला सामने आने के बाद लालगेट पुलिस अभियुक्तों की खोज कर रही थी। तभी आशंका के आधार पर रामुपरा इस्माइल रेजिडेंसी निवासी असरफफूल शेख को पकड़ा और उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसीने साथी मोयुद्दीन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने मोयुद्दीन को भी धर दबोचा। दोनों के पास से पुलिस ने नकद 12 हजार रुपए रिकवर किए। पुलिस ने दावा किया कि दोनों के पकड़े जाने से रांदेर थाने में दर्ज एक लूट और एक चोरी का मामला भी सुलझ गया है।

Story Loader