
Surat/ उकाई बांध का जलस्तर रूल लेवल के पार, इनफ्लो-आउट फ्लो एक जैसा
सूरत. उकाई बांध में पानी की आवक जारी रहने से सोमवार को बांध के जलस्तर ने रूल लेवल 333 फीट को पार कर लिया। उसके बाद से बांध में जितने पानी की आवक हो रही है, उतना ही पानी तापी नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध से डिस्चार्ज के कारण सूरत में वियर कम काॅजवे पर भी चादर चलने लगी है।
शहर में दो दिनों से बादलों ने तो विराम लिया है, लेकिन बांध के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन की निगाहे हैं। क्योंकि उकाई बांध में पानी की आवक लगातार जारी है और सोमवार को बांध के जलस्तर ने रूल लेवल 333 फीट को पार कर लिया है। बांध का जलस्तर 333.38 फीट पर स्थिर रखने के लिए प्रशासन की ओर से अब इनफ्लो और आउट फ्लो एक समान रखा गया है। सोमवार रात बांध में 23,352 क्यसेक पानी की आवक हो रही थी और उतनी ही मात्रा में पानी तापी नदी में छोड़ा जा रहा था। बांध से पानी छोड़ने के कारण सूरत में तापी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। वियर कम कॉजवे का जलस्तर मौसम में पहली बार 7 मीटर को पार गया है और कॉजवे पर चादर चलने लगी है।
2 अगस्त से 335 फीट होगा रूल लेवल
सिंचाई विभाग के मुताबिक, बांध का रूल लेवल फिलहाल 333 फीट तय किया गया है। मानसून अभी बाकी है। ऐसे में 2 अगस्त से रूल लेवल दो फीट बढ़ाकर 335 फीट किया जाएगा और 16 सितम्बर से 340 फीट किया जाएगा।
Published on:
31 Jul 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
