22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ उकाई बांध का जलस्तर 333.13 फुट, इनफ्लो से अधिक आउटफ्लो

बांध में अब भी 1.56 लाख क्यूसेक पानी की आवक, कोजवे का जलस्तर 9.45 मीटर

2 min read
Google source verification
Surat/ उकाई बांध का जलस्तर 333.13 फुट, इनफ्लो से अधिक आउटफ्लो

File Image

सूरत. उकाई बांध के रूल लेवल को बनाए रखने के लिए गुरुवार को भी बांध से पानी छोडऩा जारी रहा। बांध में जितने क्यूसेक पानी की आवक हो रही है उससे अधिक पानी छोड़ा जा रहा है । तापी नदी में पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। गुरुवार को कोजवे पर तापी नदी का जलस्तर 9.45 मीटर दर्ज किया गया।


दक्षिण गुजरात में बारिश थम गई है, लेकिन महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने से उकाई बांध में पानी की आवक हो रही है। हथनूर बांध से 71 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा सारंगखेड़ा और प्रकाश बैराज के सभी दरवाजे खोल दिए गए। जिससे 1.50 लाख क्यूसेक से अधिक पानी की आवक उकाई बांध में जारी है। बांध का जलस्तर रूल लेवल 333 फुट को पार कर चुका है। रूल लेवल को बनाए रखने के लिए बांध प्रबंधन की ओर से लगातार तापी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। यहीं नहीं गुरुवार को इनफ्लो के मुकाबले आउटफ्लो अधिक रखा गया। गुरुवार शाम सात बजे बांध में 1,56,656 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी और 1,71,076 क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा जा रहा था। उकाई बांध से पानी छोड़े जाने के कारण तापी नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। सूरत में तापी नदीं दोनों किनारों को छूकर बह रही है। शाम सात बजे कोजवे पर नदी का जलस्तर 9.45 मीटर था।


लाखी बांध ओवरफ़्लो

सूरत जिला की मांडवी तहसील स्थित आमली बांध के बाद अब लाखी बांध भी ओवरफ़्लो हो गया। लाखी बांध ओवरफ़्लो होते ही बांध के निचले इलाको के चार गांव कलमकुवा, बेडधा, भाटखाई और सरकुई को अलर्ट कर दिया गया है। लाखी बांध का ऊंचाई 74.10 मीटर है फिलहाल एक एक मीटर ऊपर से पानी जा रहा है। कुल संग्रहशक्ति का 95 फीसदी जत्था हो चुका है।