13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ उकाई बांध का जलस्तर 340 फीट, 96 हजार क्यूसेक आउटफ्लो

बांध में 1.12 लाख क्यूसेक पानी की आवक, हथनूर बांध के सभी 41 दरवाजे खोल दिए गए

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ उकाई बांध का जलस्तर 340 फीट, 96 हजार क्यूसेक आउटफ्लो

File Image

सूरत. उकाई बांध में फिर एक बार बड़ी मात्रा में पानी की आवक शुरू होने के साथ बांध का जलस्तर 340 फीट तक पहुंच गया है। रूल लेवल बनाए रखने के लिए मंगलवार को 96 हजार क्यूसेक पानी तापी नदी में छोड़ा जा रहा है। इससे वियर कम कोजवे का जलस्तर भी 24 घंटे में एक मीटर बढ़ गया है।


उकाई बांध के ऊपरी क्षेत्र महाराष्ट्र में मानसून फिर सक्रिय हुआ है। तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र में तापी नदी पर बना हथनूर बांध लबालब हो गया है और मंगलवार सुबह बांध के सभी 41 दरवाजे खोल दिए गए हैं। जिससे उकाई बांध में 1.12 लाख क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। नए पानी की आवक से उकाई बांध का जलस्तर भी तेजी से बढऩे लगा। रूल लेवल 340 फीट को बनाए रखने के लिए बांध प्रशासन ने मंगलवार को एक लाख क्यूसेक तक पानी छोडऩे का निर्णय किया था। सुबह से 96 हजार क्यूसेक पानी उकाई बांध से छोड़ा जा रहा है। उकाई बांध से पानी छोड़े जाने के कारण तापी नदी का जलस्तर फिर एक बार बढऩे लगा है। 24 घंटे में ही वीयर कम कोजवे के जलस्तर में एक मीटर की बढ़ोतरी हुई है और कोजवे का जलस्तर 7.65 मीटर है।

शहर में बरसे बादल


शहर में बीते कई दिनों से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। सोमवार को भी कई जगहों पर बारिश हुई। रेलवे स्टेशन, चौकबाजार, भागा तालाब, भागल, रुस्तमपुरा, सलाबतपुरा और उधना समेत कई जगहों बारिश हुई। लिंबायत में नवागाम डिंडोली, अठावा में भटार, वेसू, सिटी लाइट और रांदेर जोन में अडाजण समेत दूसरी जगहों पर भी बारिश हुई। शहर में दिनभर में दो एमएम बारिश दर्ज की गई।