
SURAT NEWS : 30 हजार के मासिक वेतन पर बैंक खातों में करते थे करोड़ों रुपए की हेराफेरी
सूरत. गत वर्ष सामने आए 7800 करोड़ के इंटरनेशन सट्टा-बैटिंग रैकेट के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को आर्थिक अपराध निरोधक शाखा (ईको सेल) ने पकड़ा हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक एन.जी. चौधरी ने बताया कि पाल क्रिश अपार्टमेंट निवासी बकुल शाह, मजूरा गेट अंकुर अपार्टमेंट निवासी हर्ष शाह, कच्छ जिले के आदीपुर निवासी पार्थ जोशी, बनासकांठा जिले के वाव निवासी आकाश पारेख को गिरफ्तार किया है।
आरोपी दुबई में बैठे मुख्य सूत्रधारों के कहने पर सट्टा बैटिंग के रुपयों की विभिन्न बैंक खातों में हेराफेरी करते थे। अपने बैंक खातों का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें तीस हजार रुपए मासिक वेतन मिलता था। मामला सामने आने पर वे फरार हो गए थे। उनके बारे में जानकारी कर उन्हें अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। उनसे पूछताछ के बाद बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यहां उल्लेखनीय हैं कि अक्टूबर 2022 में ईको सेल ने डिंडोली राजहंस माल से हरिश जरीवाला व ऋषिकेश शिंदे को गिरफ्तार किया था। उनसे पुलिस को दर्जनों बैंक खातों, फर्जी पेढिय़ों के कागजात मिले थे। जिनके जरिए दुबई से संचालित होने वाली तीन ऑनलाइन सट्टा बैटिंग वेबसाइटों के करोड़ों रुपए का अवैध लेनदेन होता था।
बाद में पुलिस ने सट्टा रैकेट से जुड़े हुजेफा मकासरवाला, राज शाह, पार्थ भट्ट, कनु ठाकोर,नरेश दरजी, भीखा व्यास, दीनू भरवाड़ समेत 19 जनों को पकड़ा था। मुख्य सूत्रधारों समेत सट्टा रैकेट से जुड़े 26 आरोपी अभी भी फरार हैं। इनमें से अधिकतर यूएई में छिपे होने की आशंका है।
---------------------
बांग्लादेशी का आधारकार्ड बनाने वाला धरा गया
सूरत. क्राइम ब्रांच ने बांग्लादेशी घुसपैठिए अबू बकर का फर्जी आधारकार्ड बनाने वाले युवक को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अखिलेश गौतम अहमदाबाद के नारोल क्षेत्र में रहता है तथा मुंबई की ट्वीन स्टार इंडस्टि्रयल लिमिटेड के लिए ठेके पर आधार कार्ड बनाने का काम करता है। उसी ने अबु बकर रुपए लेकर 2016 में उसका फर्जी आधारकार्ड बनाया था। उसे बुधवार को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
------------------------
Published on:
02 Nov 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
