
SURAT NEWS : जैन समाज के कार्यक्रमों में करती थी चोरी व ठगी
सूरत. वेसू में आयोजित जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन महिलाओं की सोने की चेन उड़ाने वाली गैंग से जुड़ी महिला को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला वनिता रंगास्वामी पुरानी दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली है। वह दिल्ली की ठग गैंग से जुड़े है। नवम्बर में वह गैंग की दो अन्य महिलाओं राधा नायडू व शिवगामी नायडू के साथ सूरत आई थी। तीनों जैन समुदाय की महिलाओं सी वेषभुषा धारण कर अलथाण थानाक्षेत्र में केपीटल ग्रीन के निकट स्थित श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ हॉल में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में गई थी। वहां 23 नवम्बर को उन्होंने बड़ी सफाई से महिलाओं को निशाना बनाया। महिलाओं के गले से आधा दर्जन सोने की चेनें चुराकर फरार हो गई थी। इस संबंध में पीडि़त महिलाओं की शिकायत मिलने पर अलथाण पुलिस ने मामला दर्ज किया था। महकमें के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच भी इस मामले की जांच में जुट गई। क्राइम ब्रांच ने एक टीम दिल्ली भेजी और वनिता को मंगोलपुरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर सूरत ले आई। उसकी दो साथी महिलाओं की तलाश जारी हैं।
हिस्ट्रीशीटर है वनिता
क्राइम ब्रांच ने बताया कि वनिता हिस्ट्रीशीटर है। वह पहले भी इसी तरह चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में भुज व अहमदाबाद पुलिस द्वारा पकड़ी जा चुकी हैं। आधा दर्जन चेनों की चोरी के बाद जब क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसे पहचान लिया। उसके बाद उसकी जानकारी जुटाकर उसे दिल्ली से पकड़ा।
कार्यक्रमों में जाकर करती थी चोर
पुलिस ने बताया कि वनिता व उसके गिरोह से जुड़ी महिलाएं अधिकतर जैन समाज के कार्यक्रमों में चोरी करती थी। वे देशभर में होने वाले जैन समाज के बड़े धार्मिक कार्यक्रमों दीक्षा के अलावा विवाह समारोह आदि की जानकारी जुटाती थी, फिर वहां जाकर महिलाओं में घुल मिल जाती थी, मौका देखकर चोरी व ठगी करती थी।
Published on:
20 Dec 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
