24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT VIDEO NEWS : बुजुर्ग महिलाओं को रिक्शा में बिठा कर चुराते थे जेवर

- उधना पुलिस ने महिला समेत तीन को पकड़ा, तीन मामलों का राज खुला

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT VIDEO NEWS : बुजुर्ग महिलाओं को रिक्शा में बिठा कर चुराते थे जेवर

SURAT VIDEO NEWS : बुजुर्ग महिलाओं को रिक्शा में बिठा कर चुराते थे जेवर

सूरत. बुजुर्ग महिलाओं को ऑटो रिक्शा में बिठाकर उनके जेवर चुराने वाली गैंग की एक महिला समेत तीन जनों को उधना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ऑटो रिक्शा समेत 2.44 लाख रुपए के जेवर बरामद कर चोरी की तीन घटनाओं का राज फाश किया है।
पुलिस के मुताबिक नवा कमेला राजूनगर निवासी आरोपी अश्फाक शेख उर्फ गोल्डन, लिम्बायत सुभाषनगर झोपड़पट्टी निवासी करण बागुल व सलाबतपुरा इस्लामपुरा निवासी नरगिस शेख ने मिल कर बुजुर्ग महिलाओं के जेवर चुराते थे। तीनों अश्फाक की ऑटो रिक्शा में निकलते थे।

सड़क कर से गुजर रही जिन बुजुर्ग महिलाओं ने जेवर पहन रखे होते थे, उन्हें अपना शिकार बनाते थे। वे महिलाओं को सड़क पर चोर उचक्कें घूम रहे होने का झांसा देकर उन्हें ऑटो रिक्शा में बिठाते थे। उसके बाद उन्हें जेवर उतरवा कर बैग में रखवाने के दौरान बड़ी सफाई से जेवर चुरा लेते थे। उसके बाद उन्हें उतार कर फरार हो जाते थे।

इस तरह से उन्होंने उधना थानाक्षेत्र में तीन बुजुर्ग महिलाओं से सोने की चेन, मंगलसूत्र समेत एक लाख 60 हजार रुपए के जेवर चुराए थे। तीनों चोरी के जेवर बेचने की फिराक में थे। जेवर बेचने के लिए डिंडोली-उधना रेलवे ओवर

के पास आए ते उसी दौरान मुखबिर के सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ऑटो रिक्शा व चोरी के जेवर भी बरामद हुए है। तीनों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ जारी है।