28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल प्रदेश से चरस की खेप सूरत पहुंचाता था

- राजस्थान के जोधपुर से चरस रैकेट का वांछित गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
हिमाचल प्रदेश से चरस की खेप सूरत पहुंचाता था

हिमाचल प्रदेश से चरस की खेप सूरत पहुंचाता था

सूरत. हिमाचल प्रदेश से सूरत में चरस आपूर्ती के रैकेट से जुड़े एक युवक को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जोधपुर भोपालगढ़ निवासी गणेश नाथ (29) हिमाचल प्रदेश से सूरत में चरस आपूर्ती का रैकेट चलाता था। पूछताछ में उसने बताया कि वह हिमाचल के कसोल बाजार गया था।

वहां पर उसकी मुलाकात चरस बना कर बेचने वाले नोलाराम से हुई थी। वह नोलाराम से चरस खरीद कर सूरत में मितेश उर्फ विक्की पांडे को पहुंचाता था। बाद में विक्की से फोन पर ऑर्डर लेकर अन्य लोगों को डिलीवरी के लिए भेजता था। दिसम्बर 2020 में विक्की से ऑर्डर मिलने पर लाडूनाथ व प्रकाश जांगड़ को डिलीवरी के लिए भेजा था।

उस दौरान मुखबिर के सूचना पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस ने छापा मार कर लाडूनाथ, प्रकाश व चरस की डिलीवरी लेने के लिए आए जिग्नेश ठाकुर को पकड़ा था। उनके कब्जे से 2.36 लाख रुपए की चरस बरामद किया। उनके खिलाफ पुणागाम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पूरे रैकेट का खुलासा हुआ था।

बाद में एसओजी पुलिस ने विक्की व नोलाराम को भी गिरफ्तार किया था। गणेश नाथ फरार चल रहा था। इस बीच गणेशनाथ के भोपालगढ़ के निकट अपने गांव में ही है। इस पर पुलिस ने टीम ने छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे सूरत ले आई।
-----------------------

दिव्यांग खिलाडिय़ों की स्वास्थ्य जांच का किर्तीमान

सूरत. केन्द्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय की संस्था ‘स्पेशल ऑलम्पिक्स भारत’ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को इनडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य जांच उत्सव ‘वी केयर’ का आयोजन किया गया। जिसमें 2500 दिव्यांग खिलाडिय़ों के स्वास्थ्य की जांच की गई। गुजरात में सूरत के अलावा अहमदाबाद समेत देश भर के ७५ सेन्टरों पर हजारों खिलाडिय़ों की स्वास्थ्य की जांच हुई।
--------------------

विवर के साथ 27.97 लाख की धोखाधड़ी

सूरत. विवर के साथ 27.97 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में महिधरपुरा पुलिस ने एक व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक विधाता क्रिएशन के नाम से कारोबार करने वाले नरपतसिंह राजपुरोहित ने उत्राण राधे रेजिडेंसी निवासी सुरेश वघालिया के साथ ठगी की। नपरत सिंह ने गत वर्ष सुरेश की वस्तादेवड़ी रोड स्थित ब्रह्माणी टैक्स फैब से ग्रे कपड़ा लिया लेकिन उसका तय समय पर भुगतान नहीं किया। टालम-मटोल के बीच दुकान बंद कर दी।
----------------------