
VACATION : जीएसईबी स्कूलें सीबीएसई के नक्शे कदम पर
गुजरात बोर्ड GSEB पिछले कई सालों से अपने पाठ्यक्रम में सीबीएसई पेटर्न लागू कर रहा है। गुजरात बोर्ड स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर भी सीबीएसई की तरह बनाया जाने लगा है। CBSE सीबीएसई की ही तरह जीएसईबी स्कूलों में वेकेशन की घोषणा की गई है। गुजरात बोर्ड की 29 मार्च को परीक्षा पूरी होते ही 3 अप्रेल से जीएसईबी स्कूलों में परीक्षाओं की शुरुआत हो गई थी, जो 22 अप्रेल तक चली। परीक्षा पूरी होने के बाद वेकेशन की घोषणा नहीं की गई। सीबीएसई की तरह स्कूलों में ऊपरी कक्षाओं का प्री सेशन चलाया गया। साथ ही अभिभावकों को बुलाकर विद्यार्थियों का परिणाम दिया गया। 30 अप्रेल को पढ़ाई का आखरी दिन था। 1 मई से वेकेशन शुरू हो गया। कई स्कूलों में 15 दिनों तक पढ़ाई का प्री-सेशन जारी रहेगा। 5 मई को वेकेशन शुरू होगा। कई स्कूलों में 1 जून से तो कई में 5 जून से शिक्षा सत्र 2023-24 का आगाज हो जाएगा।
- किताबों और गणवेश के लिए सूचना :
GSEB प्री-सेशन के दौरान स्कूलों ने अभिभावकों को नए सत्र की किताबों और गणवेश के लिए सूचना दे दी है। नर्सरी, जूनियर, सीनियर और प्रथम कक्षा से पहली बार स्कूल में कदम रखने वाले बच्चों के अभिभावक अभी से स्टेशनरी और गणवेश की दुकानों पर चक्कर काटने लगे हैं।
- बालवाटिका में प्रवेश :
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत गुजरात में छह वर्ष के बच्चे को ही पहली कक्षा में प्रवेश देने का निर्णय किया गया है। जिसके चलते 3 से 5 साल के बच्चों के लिए स्कूल के क्या नियम होंगे इस पर असमंजस बना हुआ था। सरकार ने इस मामले में निर्णय कर अधिसूचना जारी कर दी है। एक जून 2023 से राज्य के सभी GSEB सरकारी और अनुदानित स्कूलों में बालवाटिका के वर्ग शुरू किए जाएंगे। 3 साल से अधिक उम्र के बच्चे को दो साल आंगनबाड़ी में पढ़ना होगा, 5 साल से अधिक उम्र पर बालवाटिका में प्रवेश होगा। छह साल होने पर प्रथम कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। बालवाटिका, पहली और दूसरी कक्षा पूर्व प्राइमरी वर्ग का हिस्सा होगी।
Published on:
03 May 2023 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
